Joe Root React On Ball Controversy: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन ड्यूक बॉल कॉन्ट्रोवर्सी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. जब चंद ओवरों में ही 3 गेंदें बदली गईं. हालांकि, इसमें गेंद बदलने की पहल अंपायर्स द्वारा ही की गई थी, लेकिन बदलकर मिली हुई गेंद खस्ता हालत में थी और फिर उसे बदलने के लिए कप्तान शुभमन गिल ने अंपायर से बातचीत की और इस दौरान वह नाखुश दिखे. देखते ही देखते ये मामला काफी बढ़ गया और अब एक के बाद एक दिग्गज इसपर प्रतिक्रिया दे रहा है. इसी क्रम में अब इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट ने भी इस मामले पर विचार व्यक्त किए.
जो रूट ने भारत पर कसा तंज
लॉर्ड्स टेस्ट में शतक लगाने वाले जो रूट ने ड्यूक बॉल कॉन्ट्रोवर्सी पर प्रतिक्रिया देते हुए टीम इंडिया का मजाक उड़ाया है. उनका कहना है कि मिली हुई गेंद के साथ टीम को एडजस्ट करना चाहिए और खुद को ढ़ालना चाहिए, ना कि इस तरह बार-बार बॉल चेंज करने के लिए कहना चाहिए.
जो रूट ने भारत पर हल्का तंज कसते हुए कहा, 'मैं नहीं जानता कि ड्यूक गेंद कैसे बनाई जाती है, लेकिन इतना मालूम है कि ये हाथ से बनती है. इसलिए 2 गेंद एक जैसी नहीं हो सकती है और इस गर्मी के मौसम में ये चीज हमारे लिए एक अपवाद जैसी है. इतनी सख्त और तेज आउटफील्ड की आदत नहीं है. जिससे गेंद का शेप अगर बिगड़ता है तो उसे बदला जाना चाहिए. मगर इसे एक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.'
रूट ने आगे कहा, 'गेंद को बदलना खेल के रोमांच को बढ़ाता है और खिलाड़ियों को इतना कुशल होना चाहिए कि वह इन चीजों से खुद को ढाल सके. इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि गेंद स्विंग हो रहा है या स्विंग नहीं हो रहा है. आपको कंडीशन के हिसाब से खुद को ढालना सीखना चाहिए ना कि बार-बार गेंद को बलदने की डिमांड करनी चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा, 'कभी-कभी ऐसा हो जाता है, लेकिन आप हर बार गेंद बदलवाते रहेंगे तो समय भी बर्बाद होगा और खेल की गति भी धीमी होगी.'
गेंद को लेकर क्यों हो रहा विवाद?
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम की पारी के 81वें ओवर में बॉल को लेकर विवाद शुरू हुआ. दरअसल, बॉल पुरानी हो गई थी और भारतीय कप्तान ने इसे बदलने के लिए कहा. अंपायर गेंद बदलने के लिए तैयार भी हो गए और और सिर्फ 10.3 ओवर पुरानी गेंद को बदलने का फैसला किया. लेकिन, बवाल तब शुरू हुआ, जब बदली हुई गेंद भी पुरानी निकली. जी हां, अंपायर्स ने टीम इंडिया को बदलकर जो गेंद दी, वो पुरानी थी, जिसे लेकर कप्तान शुभमन गिल अंपायर से बहस करने पहुंच गए. यहां तक कि अंपायर के हाथ से गेंद भी छीन ली.
ये बहस काफी तेज थी और गिल भी काफी नाराज दिख रहे थे. इतना ही नहीं बॉल को दोनों अंपायर भी बॉल को लेकर आपस में उलझते दिखे. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने भी नाराजगी जाहिर की जब उन्हें स्टंप माइक पर यह कहते सुना गया कि ये नई गेंद है, सच में? ये पूरा विवाद काफी सुर्खियों में है और इसी पर कुछ बोलने से बुमराह बचते दिखे.
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर लिखे हैं इन 27 भारतीय क्रिकेटर्स के नाम, जानें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल