लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर लिखे हैं इन 27 भारतीय क्रिकेटर्स के नाम, जानें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में फाइव विकेट हॉल लिया और अब उनका नाम लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर लिखा जाएगा. आइए जानते हैं कि इस बोर्ड पर किन-किन भारतीय क्रिकेटर्स के नाम लिखे हुए हैं.

जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में फाइव विकेट हॉल लिया और अब उनका नाम लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर लिखा जाएगा. आइए जानते हैं कि इस बोर्ड पर किन-किन भारतीय क्रिकेटर्स के नाम लिखे हुए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
total 27 indian cricketers name mantion in Owner board

total 27 indian cricketers name mantion in Owner board Photograph: (social media)

IND vs ENG: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर प्रदर्शन करना हमेशा ही खिलाड़ियों के लिए स्पेशल होता है. यहां मौजूद ऑनर बोर्ड में नाम लिखा जाना किसी भी क्रिकेटर की जिंदगी की बड़ी उपलब्धि होती है. भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में फाइफर लिया, जिससे अब उनका नाम भी ऑनर बोर्ड पर लिखा जाएगा. मगर, क्या आपको मालूम है कि इस ऑनर बोर्ड पर कुल कितने भारतीयों का नाम शामिल है. अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी 27 क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं.

ऑनर बोर्ड पर लिखे हैं 27 भारतीयों के नाम

Advertisment

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 5/74 के आंकड़े का साथ फाइफर लिया, जो उनके टेस्ट करियर का 15वां फाइव विकेट हॉल है. मगर, ये फाइफर उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि इसकी बदौलत अब उनका नाम लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर लिखा जाएगा. 

आपको बता दें, इस ऑनर बोर्ड पर अपना नाम लिखवाने वाले जसप्रीत 27वें भारतीय क्रिकेटर हैं. इससे पहले 12 भारतीय बल्लेबाज और 15 गेंदबाजों के नाम शामिल हैं.

टेबल में देखें सभी 27 भारतीय क्रिकेटर्स के नाम:-

बल्लेबाजरनवर्ष
वीनू मांकड़1841952
दिलीप वेंगसरकर1031979
गुडप्पा विश्वनाथ1131979
दिलीप वेंगसरकर1571982
दिलीप वेंगसरकर126*1986
रवि शास्त्री1001990
मोहम्मद अजहरुद्दीन1211990
सौरव गांगुली1311996
अजीत अगरकर109*2002
राहुल द्रविड़103*2011
अजिंक्य रहाणे1032014
केएल राहुल1292021
गेंदबाजों के नामविकेटसाल
मोहम्मद निसार5/931932
अमर सिंह6/351936
लाला अमरनाथ5/1181946
वीनू मांकड़5.1961952
रमाकांत देसाई6/891959
भागवत चंद्रशेखर5/1271967
बिशन सिंह बेदी6/2261974
कपिल देव5/1251972
चेतन शर्मा5/641986
वेंकटेश प्रसाद5/761996
आरपी सिंह5/592007
प्रवीण कुमार5/1062011
भुवनेश्वर कुमार6/822014
इशांत शर्मा7/742014
जसप्रीत बुमराह5/742025

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: आज फिर मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी, कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे मुकाबला

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'मैं नहीं बोलूंगा, मुझे अपने पैसे नहीं कटवाने', जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों कही ये बात

sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड जसप्रीत बुमराह
Advertisment