लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर लिखे हैं इन 27 भारतीय क्रिकेटर्स के नाम, जानें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में फाइव विकेट हॉल लिया और अब उनका नाम लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर लिखा जाएगा. आइए जानते हैं कि इस बोर्ड पर किन-किन भारतीय क्रिकेटर्स के नाम लिखे हुए हैं.

जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में फाइव विकेट हॉल लिया और अब उनका नाम लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर लिखा जाएगा. आइए जानते हैं कि इस बोर्ड पर किन-किन भारतीय क्रिकेटर्स के नाम लिखे हुए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
total 27 indian cricketers name mantion in Owner board

total 27 indian cricketers name mantion in Owner board Photograph: (social media)

IND vs ENG: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर प्रदर्शन करना हमेशा ही खिलाड़ियों के लिए स्पेशल होता है. यहां मौजूद ऑनर बोर्ड में नाम लिखा जाना किसी भी क्रिकेटर की जिंदगी की बड़ी उपलब्धि होती है. भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में फाइफर लिया, जिससे अब उनका नाम भी ऑनर बोर्ड पर लिखा जाएगा. मगर, क्या आपको मालूम है कि इस ऑनर बोर्ड पर कुल कितने भारतीयों का नाम शामिल है. अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी 27 क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं.

Advertisment

ऑनर बोर्ड पर लिखे हैं 27 भारतीयों के नाम

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 5/74 के आंकड़े का साथ फाइफर लिया, जो उनके टेस्ट करियर का 15वां फाइव विकेट हॉल है. मगर, ये फाइफर उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि इसकी बदौलत अब उनका नाम लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर लिखा जाएगा. 

आपको बता दें, इस ऑनर बोर्ड पर अपना नाम लिखवाने वाले जसप्रीत 27वें भारतीय क्रिकेटर हैं. इससे पहले 12 भारतीय बल्लेबाज और 15 गेंदबाजों के नाम शामिल हैं.

टेबल में देखें सभी 27 भारतीय क्रिकेटर्स के नाम:-

बल्लेबाज रन वर्ष
वीनू मांकड़ 184 1952
दिलीप वेंगसरकर 103 1979
गुडप्पा विश्वनाथ 113 1979
दिलीप वेंगसरकर 157 1982
दिलीप वेंगसरकर 126* 1986
रवि शास्त्री 100 1990
मोहम्मद अजहरुद्दीन 121 1990
सौरव गांगुली 131 1996
अजीत अगरकर 109* 2002
राहुल द्रविड़ 103* 2011
अजिंक्य रहाणे 103 2014
केएल राहुल 129 2021
गेंदबाजों के नाम विकेट साल
मोहम्मद निसार 5/93 1932
अमर सिंह 6/35 1936
लाला अमरनाथ 5/118 1946
वीनू मांकड़ 5.196 1952
रमाकांत देसाई 6/89 1959
भागवत चंद्रशेखर 5/127 1967
बिशन सिंह बेदी 6/226 1974
कपिल देव 5/125 1972
चेतन शर्मा 5/64 1986
वेंकटेश प्रसाद 5/76 1996
आरपी सिंह 5/59 2007
प्रवीण कुमार 5/106 2011
भुवनेश्वर कुमार 6/82 2014
इशांत शर्मा 7/74 2014
जसप्रीत बुमराह 5/74 2025

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: आज फिर मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी, कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे मुकाबला

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'मैं नहीं बोलूंगा, मुझे अपने पैसे नहीं कटवाने', जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों कही ये बात

sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड जसप्रीत बुमराह
      
Advertisment