IND vs ENG: वैभव सूर्यवंशी की असली परीक्षा अब होगी, जब वह टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. शनिवार, 12 जुलाई से भारत और इंग्लैंड की युवा टीमों के बीच 4 दिवसीय टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. इससे पहले टीम इंडिया ने वनडे सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया था. ऐसे में अब वह टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना चाहेगी. तो आइए आपको बताते हैं कि भारत-इंग्लैंड की युवा टीमों के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच को आप कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे.
3.30 बजे से शुरू होगा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड की युवा टीमों के बीच 4 दिवसीय टेस्ट मैच की शुरुआत 12 जुलाई, शनिवार से होने वाली है. ये मुकाबला बेकेंघम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. मुकाबला लोकल टाइम के हिसाब से 11 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा.
कहां देख सकते हैं मैच?
भारत और इंग्लैंड की युवा टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा. इस मैच का प्रसारण टीवी पर सीधे तौर पर तो नहीं होगा, लेकिन यदि आप इस मैच को देखना चाहते हैं, तो परेशान ना हो, क्योंकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ECB के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर आप इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज के सभी मुकाबले इसी यूट्यूब चैनल पर देखने को मिले थे. साथ ही आप न्यूज नेशन की वेबसाइट पर भी इस मैच से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
अब होगी वैभव सूर्यवंशी की असली परीक्षा
14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर सभी की निगाहें टिकी होती हैं. उन्होंने आईपीएल से सुर्खियां बटोरने का सिलसिला शुरू किया, जो अब तक जारी है. वैभव इंग्लैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिसमें उन्होंने 5 मैचों में 71 के औसत से 355 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 174 का रहा. मगर, अब उन्हें 4 दिवसीय टेस्ट मैच खेलना है, जहां वाकई उनकी असली परीक्षा होगी. देखना होगा कि वह टेस्ट को टेस्ट के अंदाज में खेलते हैं या फिर अपने तूफानी अंदाज में ही शॉट्स लगाते हैं.
ये भी पढ़ें: W,W,W,W,W, कौन हैं Curtis Campher? जिसने 5 गेंद पर 5 विकेट और रच दिया इतिहास