IND vs ENG: 'मैं नहीं बोलूंगा, मुझे अपने पैसे नहीं कटवाने', जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों कही ये बात

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पेसर जसप्रती बुमराह ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कुछ ऐसा कहा, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पेसर जसप्रती बुमराह ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कुछ ऐसा कहा, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
jasprit bumrah statement on ball change dispute

jasprit bumrah statement on ball change dispute Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फाइफर लेकर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया. बुमराह विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. मगर, इसके बाद बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए अपने बयान से सभी को चौका कर रख दिया. उन्होंने पैसे कटवाने की बात कह दी...

Advertisment

क्या बोले जसप्रीत बुमराह?

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन ड्यूक बॉल बदलने को लेकर काफी विवाद हुआ. ऐसे में दूसरे दिन के खेल के खत्म होने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉफ्रेंस में गेंद बदलने के विवाद पर अपनी बात रखी. उन्होंने पैसा न कटवाने की बात कहकर सबको हैरत में डाल दिया. कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने ये भी बताया कि सिराज ने उनका हाथ जबरदस्ती उठा दिया था.

उन्होंने कहा, 'मैं इस मामले में कुछ नहीं बोलना चाहता. जाहिर है, मैं अपने पैसे नहीं कटवाना चाहता क्योंकि मैं बहुत मेहनत करता हूं और बहुत सारे ओवर करता हूं. इसलिए मैं कुछ बोलकर अपनी मैच फीस नहीं कटवाना चाहता.  हम उस गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे जो हमें दी गई थी, और यही सच है. हम इसे बदल नहीं सकते. कभी-कभी ये आपके पक्ष में हो जाता है तो कभी-कभी आपको खराब गेंद मिलती है. यही सच है.'

गेंद को लेकर क्यों हो रहा विवाद?

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम की पारी के 91वें ओवर में बॉल को लेकर विवाद शुरू हुआ. दरअसल, बॉल पुरानी हो गई थी और भारतीय कप्तान ने इसे बदलने के लिए कहा. अंपायर गेंद बदलने के लिए तैयार भी हो गए और और सिर्फ 10.3 ओवर पुरानी गेंद को बदलने का फैसला किया. लेकिन, बवाल तब शुरू हुआ, जब बदली हुई गेंद भी पुरानी निकली. जी हां, अंपायर्स ने टीम इंडिया को बदलकर जो गेंद दी, वो पुरानी थी, जिसे लेकर कप्तान शुभमन गिल अंपायर से बहस करने पहुंच गए. यहां तक कि अंपायर के हाथ से गेंद भी छीन ली.

ये बहस काफी तेज थी और गिल भी काफी नाराज दिख रहे थे. इतना ही नहीं बॉल को दोनों अंपायर भी बॉल को लेकर आपस में उलझते दिखे. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने भी नाराजगी जाहिर की जब उन्हें स्टंप माइक पर यह कहते सुना गया कि ये नई गेंद है, सच में? ये पूरा विवाद काफी सुर्खियों में है और इसी पर कुछ बोलने से बुमराह बचते दिखे.

ये भी पढ़ें: Most Test Catches: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप-10 क्रिकेटर्स, सिर्फ 2 हैं अभी भी एक्टिव

ये भी पढ़ें: IND vs ENG DAY-3: तीसरे दिन टीम इंडिया ने किए ये 3 काम, तो भारत को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने से नहीं रोक सकता कोई

sports news in hindi jasprit bumrah ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड जसप्रीत बुमराह
      
Advertisment