/newsnation/media/media_files/2025/07/12/top-10-players-with-most-test-catches-in-hindi-joe-root-is-on-the-top-with-211-catches-2025-07-12-09-13-34.jpg)
top 10 players with most test catches in hindi joe root is on the top with 211 catches Photograph: (social media)
Most Test Catches: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में करुण नायर को आउट करने के लिए जो रूट ने एक कमाल का कैच लिया और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में राहुल द्रविड़ को पछाड़ा है. तो आइए इस आर्टिकल में उन टॉप-10 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच लिए हैं.
1- जो रूट
लिस्ट में सबसे पहला नाम जो रूट का आता है, जिन्होंने IND vs ENG के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में करुण नायर को आउट करने के लिए फर्स्ट स्लिप पर शानदार कैच लपका. रूट ने अब तक 156* टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 296 पारियों में उन्होंने 211 कैच लपके.
2- राहुल द्रविड़
लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ का नाम आता है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के साथ-साथ ढ़ेरों कैच भी लपके. उन्होंने 301 टेस्ट पारियों में 210 कैच लिए थे.
3- महेला जयवर्धने
सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में तीसरा नाम पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने का आता है, जिन्होंने 1997 से 2014 के बीच 270 पारियों के दौरान 205 कैच लपके थे.
4- स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. उन्होंने अब तक 118 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 225 पारियों में 200 कैच लपके हैं. वह इस लिस्ट में शामिल चुनिंदा एक्टिव प्लेयर्स में से एक हैं.
5- जैक कैलिस
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जैक कैलिस इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. उन्होंने अपने करियर में 166 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 315 पारियों में उन्होंने 200 कैच लिए थे.
6- रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग भी लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने अपने करियर में 168 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 328 पारियों में 196 कैच लिए थे.
7- माइकल वॉन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई माइकल वॉन लिस्ट में 7वें नंबर पर आते हैं. उन्होंने 128 मैचों में 245 मुकाबलों में 181 कैच लपके.
8- एलिस्टर कुक
इंग्लैंड के एलिस्टर कुक का नाम भी लिस्ट में शामिल हैं और वह 8वें नंबर पर हैं. कुक ने 2006-18 तक अपने टेस्ट करियर में 175 कैच लिए.
9- स्टीफन फ्लेमिंग
पूर्व कीवी क्रिकेटर स्टीफन फ्लेमिंग का नाम लिस्ट में 9वें नंबर पर है. उन्होंने 1994-2008 तक अपने देश के लिए 111 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 199 पारियों में उन्होंने 171 कैच लपके.
10- ग्रीम स्मिथ
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ग्रीम स्मिथ भी एक कमाल के फील्डर हुआ करते थे. उन्होंने 2002-2014 तक 117 टेस्ट खेले, जिसकी 225 पारियों में 169 कैच लपके.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG DAY-3: तीसरे दिन टीम इंडिया ने किए ये 3 काम, तो भारत को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने से नहीं रोक सकता कोई
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: आज फिर मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी, कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे मुकाबला