/newsnation/media/media_files/2025/07/12/if-team-india-made-this-mistake-in-first-innings-during-ind-vs-eng-day-3-then-it-will-be-difficult-to-return-2025-07-12-07-48-15.jpg)
if team india made this mistake in first innings during IND vs ENG day-3 then it will be difficult to return Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा लॉर्ड्स टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. जहां, इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 387 रन बनाए, तो वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 143/3 का स्कोर खड़ा कर लिया है. अब यदि खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया को मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करनी है, तो हर हाल में बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाना होगा, वरना ये मैच इंग्लैंड के पाले में जा सकता है.
ऋषभ पंत-केएल राहुल की पार्टनरशिप होगी अहम
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे, यानि तीसरे दिन दोनों ही सेट बल्लेबाजी मैदान पर उतरेंगे. ऐसे में केएल और पंत को जल्दी से जल्दी आउट कर इंग्लैंड मैच में वापसी करना चाहेगी. वहीं, भारत को मैच में अपर हैंड दिलाने के लिए इन दोनों बल्लेबाजों को मैदान पर डटकर इंग्लिश गेंदबाजों का सामना करना होगा और स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाना होगा. ताकि भारत एक बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ सके.
टीम इंडिया को बोर्ड पर लगाना होगा बड़ा स्कोर
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया अभी ठीक स्थिति में है और यहां से अगर उनके बल्लेबाज चल जाते हैं, तो उसका पक्ष मजबूत भी हो सकता है. इसलिए भारतीय टीम के बल्लेबाजों को पूरी कोशिश करनी होगी कि वह हर हाल में बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाएं, ताकि दूसरी पारी में काम आसान हो जाए.
जी हां, यदि पहली पारी के आधार पर भारत इंग्लैंड पर बढ़त बना ली, तो अपर हैंड शुभमन गिल एंड कंपनी के पास होगा. मगर, फिलहाल स्कोरबोर्ड पर गौर करें, तो भारत का स्कोर 145/3 है और टीम इंडिया 242 रनों से पीछे है.
पुछल्ले बल्लेबाजों को देना होगा योगदान
टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाज तो रन बनाने का प्रयास करेंगे ही, मगर भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को भी कुछ रन जोड़ने होंगे, ताकि बोर्ड पर बड़ा स्कोर लग सके. हालांकि, इस सीरीज में ऐसा देखने को नहीं मिल सका है. ऐसे में टेलेंडर्स से उम्मीद रहेगी कि वह बल्ले से स्कोरबोर्ड को बढ़ाने में मदद करें.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: आज फिर मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी, कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे मुकाबला
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: टूट गया राहुल द्रविड़ का सालों पुराना रिकॉर्ड, जो रूट ने एक कैच से बदल दिया इतिहास