IND vs ENG: भारत के साथ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी जो रूट ने इतिहास रच दिया है. पहले तो उन्होंने बल्लेबाजी में दमखम दिखाया और फिर फील्डिंग में इतिहास रचा. उन्होंने करुण नायर को आउट करने के लिए स्लिप में एक कमाल का कैच लिया और इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.
जो रूट ने लपका कमाल का कैच
जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में बल्ले से तो कमाल किया ही था और अब उन्होंने अपने हैरतअंगेज कैच से सभी को चौका दिया. बेन स्टोक्स की गेंद पर जो रूट ने पहली स्लिप पर एक शानदार कैच लेकर करुण नायर को चलता किया. रूट का कैच इतना गजब का था कि मानो हर कोई उसे देखकर हैरान रह गया. अपने इस कैच के साथ ही रूट ने इतिहास रचते हुए राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है.
जो रूट ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड
जो रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है. रूट ने अब तक खेले गए 156* टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 296 पारियों में 211 कैच लपके हैं. रूट ने ये माइलस्टोन करुण नायर के कैच के साथ हासिल किया है.
Joe Root ने जड़ा था शतक
टीम इंडिया के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, जो रूट ने एक कमाल की शतकीय पारी खेली. वह 199 गेंदों पर 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत बैटिंग के लिए नहीं आए, तो भी टीम इंडिया को नहीं मिलेगा रिप्लेसमेंट, ये है ICC का नियम