IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है, क्योंकि दूसरे दिन भी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर नहीं उतरे. जहां, बीसीसीआई ने जानकारी दी कि वह फिलहाल अपनी उंगली की इंजरी से उबर रहे हैं और उनकी जगह दूसरे दिन ध्रुव जुरेल ने दस्तानों की जिम्मेदारी संभाली. मगर, अब सवाल उठता है कि यदि पंत बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आ पाए, तो क्या टीम इंडिया को रिप्लेसमेंट मिलेगा? आइए जानते हैं इसके लिए आईसीसी का नियम क्या है...
क्या कहता है ICC का नियम?
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत की तर्जनी उंगली में चोट लगी, जिसके चलते वह दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग करने नहीं आए, उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने जिम्मेदारी संभाली. अब सवाल उठता है कि क्या पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को रिप्लेसमेंट मिलेगा? यदि आप भी इसका जवाब जानना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इन परिस्थितियों में टीम इंडिया को कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिलेगा.
दरअसल, ICC के नियमों के अनुसार, टीम को रिप्लेसमेंट तभी दिया जाता है जब खिलाड़ी को कनक्शन हुआ हो, मगर पंत की उंगली में चोट लगी है. कनक्शन में भी अब नियम ये है कि अगर कोई खिलाड़ी इस वजह से बाहर होता है तो वो 7 दिन तक कोई मैच नहीं खेल पाएगा. ऐसे में पंत का रिप्लेसमेंट मिलना मुश्किल ही लग रहा है.
ऋषभ पंत को कैसे लगी थी चोट?
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऋषभ पंत को चोट लगी थी. गेम के पहले दिन बुमराह की एक लेग साइड से बाहर जाती हुई गेंद को रोकने के चक्कर में पंत खुद को इंजर्ड करा बैठे, क्योंकि रफ्तारभरी गेंद बाएं हाथ की उंगली में लगी, जिसके बाद उन्हें दर्द में कराहते देखा गया. फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने प्राथमिक उपचार भी दिया, मगर इससे पंत को आराम नहीं हुआ और उन्होंने मैदान छोड़ दिया.
अच्छे फॉर्म में हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत का चोटिल होना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है. पहले मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने के बाद दूसरे मैच में भी पंत ने फिफ्टी लगाई थी. इस सीरीज में 342 रन बनाकर तीसरे हाईएस्ट स्कोरर बने हुए हैं. ऐसे में अब यदि वह लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो ये टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ाने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल को आउट कर ये क्या कर बैठे जोफ्रा आर्चर, सेलिब्रेशन हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केएल राहुल ने टपकाया जिसका कैच, उसने तो जड़ दी फिफ्टी, भारत की बढ़ी मुश्किलें