IND vs ENG: 'ये स्वीकार्य नहीं है', भारत के बार-बार गेंद बदलने को लेकर, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में ड्यूक्स बॉल को लेकर काफी विवाद हो रहा है. तीसरे टेस्ट में भारत ने कई बार गेंद को बदलवाया. इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बॉलर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में ड्यूक्स बॉल को लेकर काफी विवाद हो रहा है. तीसरे टेस्ट में भारत ने कई बार गेंद को बदलवाया. इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बॉलर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

author-image
Raj Kiran
New Update
This is not acceptable says former english cricketer on India's frequent ball change

IND vs ENG: 'ये स्वीकार्य नहीं है', भारत के बार-बार गेंद बदलने को लेकर, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान Photograph: (X)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में ड्यूक्स बॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह गेंद इंग्लैंड में ही बनती है. पहले यह बॉल सख्त होती थी. जो 80-85 ओवर तक चलती थी. हालांकि नई गेंदें काफी मुलायम है. जो जल्द आउट ऑफ शेप हो जाती हैं. इस पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया.

Advertisment

स्टुअर्ट ब्रॉड ने जताई नाराजगी

लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन के आखिर में 81वें ओवर के दौरान भारत ने नई गेंद ली. जिसका फायदा टीम इंडिया को मैच के दूसरे दिन हुआ. जब पहले सेशन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने बेन स्टोक्स, जो रूट और क्रिस वोक्स को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेजा. हालांकि यह गेंद लगभग 10.3 ओवर बाद ही आउट ऑफ शेप हो गई. जिसके बाद अंपायर ने इसे बदल दिया. रिप्लेसमेंट वाली गेंद थोड़ी पुरानी थी. 

भारतीय खिलाड़ी इस बॉल से खुश नहीं थे. यह बॉल ज्यादा कुछ हरकत नहीं कर रही थी. जिसका फायदा उठाकर इंग्लिश बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे. 8 ओवर बाद रिप्लेसमेंट बॉल भी बदलनी पड़ी. अंपायर ने पहले रिंग टेस्ट किया. जिसमें यह बॉल रिंग के आर पार हो गई. इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ड्यूक्स बॉल की समस्या को ठीक करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: जॉनी बेयरस्टो ने टी20 ब्लास्ट में मचाया धमाल, महज इतनी गेंदों पर ठोके 116 रन, चौके-छक्कों की कर दी बरसात

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का बयान

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बीते 11 जुलाई को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, 

"क्रिकेट की गेंद एक बेहतरीन विकेटकीपर जैसी होनी चाहिए. जिस पर अधिक ध्यान ही न जाए. हमें गेंद के बारे में बहुत ज़्यादा बात करनी पड़ रही है क्योंकि यह एक बड़ा मुद्दा है और लगभग हर पारी में इसे बदला जा रहा है. ये स्वीकार्य नहीं है. ऐसा लगता है जैसे 5 साल हो गए हों. ड्यूक्स में एक समस्या है. उन्हें इसे ठीक करने की ज़रूरत है. एक गेंद 80 ओवर तक चलनी चाहिए, 10 नहीं".

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: ऐसा कैच शायद ही देखा होगा, बाउंड्री के बाहर जा रही थी गेंद, खिलाड़ी ने छलांग लगाकर लपका, वीडियो हुआ वायरल

ind-vs-eng Ind vs Eng 3rd test stuart broad eng vs ind Stuart Broad Statement Stuart Broad Tweet Stuart Broad on Dukes Ball
      
Advertisment