बीते 11 जुलाई को टी20 ब्लास्ट के तहत यॉर्कशायर और लंकाशायर एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी. इस मैच में यॉर्कशायर की टीम जॉनी बेयरस्टो की शतक की बदौलत विजयी रही. बेयरस्टो ने पारी की शुरुआत करते हुए 116 रन ठोके. जिसकी मदद से उनकी टीम एक विशाल स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. लंकाशायर विशाल स्कोर के दबाव में आकर मुकाबला हार गई. जॉनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
जॉनी बेयरस्टो ने ठोका तूफानी शतक
लंकाशायर के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो ने आतिशी बल्लेबाजी की. राइट हैंड बैटर यॉर्कशायर के लिए पारी की शुरुआत करने आए. जहां वह शुरुआत से ही विपक्षी गेंदबाजों के ऊपर हावी रहे. उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाना शुरू कर दिया.
बेयरस्टो ने 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. वहीं आउट होने से पहले उन्होंने 116 रन बना डाले. उनकी ये पारी महज 54 गेंदों पर आई. इस दौरान 35 वर्षीय बैटर ने 8 चौके व 10 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 214.81 का रहा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर जसप्रीत बुमराह ने क्यों नहीं किया सेलिब्रेट, खुद बताई असली वजह
यॉर्कशायर ने लंकाशायर को हराया
लंकाशायर के खिलाफ मैच में यॉर्कशायर के कप्तान डेविड मलान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलने उतरी इस टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जॉनी बेयरस्टो के अलावा तीसरे नंबर के बल्लेबाज विलियम लक्सटन ने भी 90 रनों का योगदान दिया. जिन्होंने 46 गेंदों का सामना करके 5 चौके व 7 छक्के जड़े.
237 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने आई लंकाशायर निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाने में सफल रही. हालांकि वह जीत से 19 रन पीछे रह गई. उनके लिए विकेटकीपर बैटर जॉस बटलर ने 33 बॉल पर 55 रन बनाए. मगर उनके अलावा और कोई बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सका.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: ऐसा कैच शायद ही देखा होगा, बाउंड्री के बाहर जा रही थी गेंद, खिलाड़ी ने छलांग लगाकर लपका, वीडियो हुआ वायरल