/newsnation/media/media_files/2025/07/12/james-wharton-2025-07-12-12-45-33.jpg)
ऐसा कैच शायद ही देखा होगा, बाउंड्री के बाहर जा रही थी गेंद, खिलाड़ी ने छलांग लगाकर लपका, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)
इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में बीते 11 जुलाई को यॉर्कशायर और लंकाशायर के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया. आखिरी ओवर तक चले इस मैच को यॉर्कशायर ने 19 रनों से जीत लिया. मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा था.
जहां दोनों टीमों ने 200 से अधिक स्कोर खड़ा किया. इस मैच के दौरान यॉर्कशायर के जेम्स व्हार्टन ने अपनी शानदार फील्डिंग की बदौलत सबका ध्यान आकर्षित किया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
जेम्स व्हार्टन ने किया हैरतअंगेज कारनामा
यॉर्कशायर के जेम्स व्हार्टन ने टी20 ब्लास्ट में बीते दिन फील्डिंग के दौरान एक हैरतअंगेज कारनामा किया. जहां उन्होंने बाउंड्री पर एक बेहतरीन कैच लपका. दरअसल ये वाकया 13वें ओवर के दौरान हुआ. लंकाशायर की बैटिंग चल रही थी. क्रीज पर ल्यूक वेल्स मौजूद थे. वहीं गेंद यॉर्कशायर के डॉम बेस के हाथों में थी. ओवर की तीसरी बॉल पर लेफ्ट हैंड बैटर ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से एक हवाई शॉट खेला.
बाउंड्री पर मौजूद जेम्स व्हार्टन ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से गेंद को लपक लिया. हालांकि वह अपना संतुलन नहीं बना सके. इंग्लिश प्लेयर सीमा रेखा से बाहर चले गए. साथ ही ये खिलाड़ी बॉल को बाउंड्री के अंदर फेंकने से चूक गए. अंपायर ने इसे सिक्स करार दिया. मगर जेम्स के इस प्रयास की जमकर सराहना हो रही है.
ये भी पढ़ें: पोलार्ड फिर बने मुंबई इंडियंस के संकटमोचक, सुपर किंग्स के खिलाफ खेली तूफानी पारी, टीम को फाइनल में पहुंचाया
अगली ही बॉल पर फिर से लपका कैच
अगली ही बॉल पर ल्यूक वेल्स चलते बने. जेम्स व्हार्टन ने ही उनका कैच लपका. लंकाशायर के बल्लेबाज ने एक बार फिर लॉन्ग ऑन की दिशा में जोरदार शॉट लगाया. हालांकि इस बार गेंद ने ज्यादा दूरी तय नहीं की. यॉर्कशायर के फील्डर बाउंड्री से भागते हुए आए.
उन्होंने सामने की तरफ डाइव लगाकर एक बेहद मुश्किल कैच पकड़ लिया. इस कैच की खास बात ये रही कि बॉल फील्डर से काफी आगे गिर रही थी. जेम्स व्हार्टन ने सही वक्त पर छलांग लगाई और कैच को पूरा किया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
JAMES WHARTON 😱
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 11, 2025
Two of the best fielding efforts you'll see! pic.twitter.com/gdx3VSAO22
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'मैं नहीं बोलूंगा, मुझे अपने पैसे नहीं कटवाने', जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों कही ये बात