/newsnation/media/media_files/2025/07/12/kieron-pollard-2025-07-12-12-06-55.jpg)
पोलार्ड फिर बने मुंबई इंडियंस के संकटमोचक, सुपर किंग्स के खिलाफ खेली तूफानी पारी, टीम को फाइनल में पहुंचाया Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कायरन पोलार्ड ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन एक तूफानी पारी खेली. उन्होंने टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में एमआई न्यूयॉर्क को शानदार जीत दिला दी.
पोलार्ड फिर बने मुंबई इंडियंस के संकटमोचक, सुपर किंग्स के खिलाफ खेली तूफानी पारी, टीम को फाइनल में पहुंचाया Photograph: (X)
अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते 11 जुलाई को एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया. 19वें ओवर तक चले इस मैच को एमआई की टीम ने जीत लिया.
निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम ने फाफ डुप्लेसिस की टीम को 7 विकेटों से रौंद दिया. न्यूयॉर्क के लिए कायरन पोलार्ड ने लाजवाब बैटिंग की. उन्होंने आखिर में ताबड़तोड़ रन बनाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 42 गेंदों का सामना करके 59 रन ठोके. जिसमें 7 चौके व एक छक्का शामिल रहा.
उनके अलावा अकील होसैन ने भी आखिर में 32 बॉल पर 55 रनों का योगदान दिया. एमआई की गेंदबाजी पर नजर डालें तो ट्रिस्टन लूस ने तीन विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने आई न्यूयॉर्क की टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. मोनांक पटेल ने 49, निकोलस पूरन ने 52 व कायरन पोलार्ड ने 47 रन जड़े. जीत की बदौलत एमआई न्यूयॉर्क एमएलसी 2025 के फाइनल में पहुंचने में सफल रही.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट ने ऋषभ पंत के लिए कहा कुछ ऐसा, जिसे हर भारतीय फैन को जानना है जरूरी
टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ कायरन पोलार्ड का रौद्र रूप देखने को मिला. जहां वह मुंबई इंडियंस के लिए एक बार फिर संकटमोचक बने. 38 वर्षीय खिलाड़ी ने 22 गेंदों का सामना करके 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 4 चौके व 3 छक्के लगाए. इस दौरान पोलार्ड का स्ट्राइक रेट 213.63 का रहा. अपनी इनिंग्स के दौरान एमआई के खिलाड़ी नाबाद रहे.
Kieron Pollard was an absolute menace with the bat tonight, offering a game-changing performance that propelled @MINYCricket to victory, as well as the impending Championship final. 🏆 His efforts earned him the title of Stake Player of the Match. 🔥@StakeIND x @stakenewsindia pic.twitter.com/nMQCgZ193H
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) July 12, 2025
ये भी पढ़ें: Most Test Catches: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप-10 क्रिकेटर्स, सिर्फ 2 हैं अभी भी एक्टिव