पोलार्ड फिर बने मुंबई इंडियंस के संकटमोचक, सुपर किंग्स के खिलाफ खेली तूफानी पारी, टीम को फाइनल में पहुंचाया

कायरन पोलार्ड ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन एक तूफानी पारी खेली. उन्होंने टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में एमआई न्यूयॉर्क को शानदार जीत दिला दी.

कायरन पोलार्ड ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन एक तूफानी पारी खेली. उन्होंने टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में एमआई न्यूयॉर्क को शानदार जीत दिला दी.

author-image
Raj Kiran
एडिट
New Update
Kieron Pollard saved Mi against Super kings led his team into the finals playing a stormy innings

पोलार्ड फिर बने मुंबई इंडियंस के संकटमोचक, सुपर किंग्स के खिलाफ खेली तूफानी पारी, टीम को फाइनल में पहुंचाया Photograph: (X)

अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते 11 जुलाई को एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया. 19वें ओवर तक चले इस मैच को एमआई की टीम ने जीत लिया.

Advertisment

निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम ने फाफ डुप्लेसिस की टीम को 7 विकेटों से रौंद दिया. न्यूयॉर्क के लिए कायरन पोलार्ड ने लाजवाब बैटिंग की. उन्होंने आखिर में ताबड़तोड़ रन बनाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. 

एमआई न्यूयॉर्क ने टेक्सास को रौंदा

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 42 गेंदों का सामना करके 59 रन ठोके. जिसमें 7 चौके व एक छक्का शामिल रहा.

उनके अलावा अकील होसैन ने भी आखिर में 32 बॉल पर 55 रनों का योगदान दिया. एमआई की गेंदबाजी पर नजर डालें तो ट्रिस्टन लूस ने तीन विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने आई न्यूयॉर्क की टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. मोनांक पटेल ने 49, निकोलस पूरन ने 52 व कायरन पोलार्ड ने 47 रन जड़े. जीत की बदौलत एमआई न्यूयॉर्क एमएलसी 2025 के फाइनल में पहुंचने में सफल रही.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट ने ऋषभ पंत के लिए कहा कुछ ऐसा, जिसे हर भारतीय फैन को जानना है जरूरी

कायरन पोलार्ड ने खेली तूफानी पारी

टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ कायरन पोलार्ड का रौद्र रूप देखने को मिला. जहां वह मुंबई इंडियंस के लिए एक बार फिर संकटमोचक बने. 38 वर्षीय खिलाड़ी ने 22 गेंदों का सामना करके 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 4 चौके व 3 छक्के लगाए. इस दौरान पोलार्ड का स्ट्राइक रेट 213.63 का रहा. अपनी इनिंग्स के दौरान एमआई के खिलाड़ी नाबाद रहे. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: Most Test Catches: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप-10 क्रिकेटर्स, सिर्फ 2 हैं अभी भी एक्टिव

Kieron Pollard Major league cricket news MI New York Texas Super Kings MLC MLC 2025 Major League Cricket 2025 Major League Cricket
      
Advertisment