IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पहले तो संदेह था कि ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आएंगे या नहीं, लेकिन जब खेल के दूसरे दिन भारत का स्कोर 107/3 हुआ, तब अपनी इंजर्ड उंगली के साथ ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ गए. वह दिन का खेल खत्म होने तक 19 रन पर नाबाद रहे और अब सभी को उम्मीद है कि वह अपने इस स्टार्ट को बड़े स्कोर में बदलेंगे. इसी बीच डे-2 का गेम जब खत्म हुआ, तो इंग्लिश टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने पंत को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही.
दर्द के बावजूद बल्लेबाजी के लिए आए पंत
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन फिंगर इंजरी हुई थी, जिसके चलते वह मैदान से बाहर चले गए थे. दूसरे दिन भी उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने दस्तानों की जिम्मेदारी संभाली. मगर, जब टीम इंडिया को जरूरत पड़ी, तो अपनी उस चोटिल उंगली के साथ ही पंत ने मैदान पर उतरने का फैसला किया.
भारतीय उपकप्तान पंत ने दर्द को नजरअंदाज करते हुए 19*(33) रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने चौथे विकेट के लिए केएल राहुल के साथ पार्टनरशिप बनाई, जो खेल के तीसरे दिन काफी अहम होने वाली है. पंत के बल्लेबाजी के लिए आने की अहम वजह आईसीसी का नियम हो सकता है, मुताबिक इस तरह की परिस्थितियों में टीम को पंत का रिप्लेसमेंट नहीं मिलता है और साथ ही पंत अपने शानदार फॉर्म को जाया नहीं जाने देना चाहते होंगे.
क्या बोले जो रूट?
ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और ये बात विपक्षी टीम भी अच्छी तरह जानती है. भले ही पंत की उंगली में चोट लगी हो, लेकिन उन्होंने शॉट्स लगाने में कोई कमी नहीं की. उन्होंने 33 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 19* रन बनाए, जिसने इंग्लिश खेमे को ये मैसेज दे दिया है कि पंत इज बैक.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर जो रूट ने कहा, 'भारत के लिए रन बनाना मुश्किल होगा, लेकिन ऋषभ पंत अपने अंदाज में खेलेंगे और रिस्क लेकर रन बनाएंगे.'
शानदार फॉर्म में हैं ऋषभ पंत
भारतीय स्टार ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में हैं और इस तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में अब तक 361 रन बनाए हैं. ऐसे में अब लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन वह 19* रन के स्कोर को बड़े स्कोर में तब्दील कर भारतीय स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
ये भी पढ़ें: Most Test Catches: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप-10 क्रिकेटर्स, सिर्फ 2 हैं अभी भी एक्टिव
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट का ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा, पहली स्लिप में पकड़ा इतना बेहतरीन कैच, वायरल हुआ वीडियो