IND vs ENG: जो रूट का ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा, पहली स्लिप में पकड़ा इतना बेहतरीन कैच, वायरल हुआ वीडियो

IND vs ENG: इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जो रूट ने बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग में भी जलवा दिखाया और करुण नायर को आउट करने के लिए कमाल का कैच लिया.

IND vs ENG: इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जो रूट ने बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग में भी जलवा दिखाया और करुण नायर को आउट करने के लिए कमाल का कैच लिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Joe root catch video viral during ind vs eng lords test day-2

Joe root catch video viral during ind vs eng lords test day-2 Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत के साथ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से जो रूट के नाम रहा. पहले तो बल्लेबाजी में उन्होंने अपना शतक पूरा किया और जब बारी फील्डिंग की आई, तो वहां भी उन्होंने कमाल किया और हैरतअंगेज करने वाला कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जो रूट का कैच हुआ वायरल

Advertisment

जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में बल्ले से तो कमाल किया ही था और अब उन्होंने अपने हैरतअंगेज कैच से सभी को चौका दिया. बेन स्टोक्स की गेंद पर जो रूट ने पहली स्लिप पर एक शानदार कैच लेकर करुण नायर को चलता किया. रूट का कैच इतना गजब का था कि मानो हर कोई उसे देखकर हैरान रह गया.

अब आप भी सोच रहे होंगे कि कैच तो सभी लेते हैं, तो आखिर इस कैच की इतनी चर्चा क्यों हो रही है. दरअसल, पहली स्लिप पर खड़े फील्डर के पास रिएक्शन टाइम सबसे कम होता है और वहां पर जो रूट ने इतने क्विक रिएक्शन के साथ कैच लिया, तो तारीफ तो बनती है.

रूट ने रच दिया नया इतिहास

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में जो रूट नंबर-1 बन गए हैं. इस मामले में रूट ने भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा है. द्रविड़ ने अपने करियर की 301 टेस्ट पारियों में 210 कैच लिए थे. जबकि रूट ने 296 टेस्ट पारियों में 211 कैच लेकर उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

यहां देखें जो रूट के कैच का वीडियो

ये भी पढ़ें: IND vs ENG DAY-3: तीसरे दिन टीम इंडिया ने किए ये 3 काम, तो भारत को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने से नहीं रोक सकता कोई

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: आज फिर मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी, कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे मुकाबला

cricket news in hindi sports news in hindi india-vs-england ind-vs-eng
Advertisment