IND vs ENG: कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर जसप्रीत बुमराह ने क्यों नहीं किया सेलिब्रेट, खुद बताई असली वजह

IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में फाइफर लेकर ना केवल इंग्लैंड को समेटा, बल्कि उन्होंने कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा. मगर, उन्होंने इसे सेलिब्रेट नहीं किया.

IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में फाइफर लेकर ना केवल इंग्लैंड को समेटा, बल्कि उन्होंने कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा. मगर, उन्होंने इसे सेलिब्रेट नहीं किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
jasprit bumrah reveal reason why he do not celebrate his fifer and Breaking Kapil Devs record

jasprit bumrah reveal reason why he do not celebrate his fifer and Breaking Kapil Devs record Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए फाइव विकेट हॉल लिए. अब उनका नाम भी लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर लिखा जाएगा. इसी के साथ बुमराह ने कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा, मगर उन्होंने इसे सेलिब्रेट नहीं किया. पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान बुमराह ने इसके पीछे की असली वजह के बारे में बताया.

जसप्रीत बुमराह ने क्यों नहीं किया सेलिब्रेट

Advertisment

भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का 15वां और विदेशी सरजमीं पर 13वां फाइफर रहा. इसी के साथ बुमराह ने कपिल देव (12) से आगे निकल गए और भारत के लिए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए. मगर, अपना फाइफर पूरा करने के बाद भी बुमराह ने कुछ खास सेलिब्रेशन नहीं किया, जिसकी वजह उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बताया.

बुमराह ने पोस्ट-डे मीडिया इंटरैक्शन के दौरान मुस्कुराते हुए कहा, 'मैंने वहां जश्न नहीं मनाया क्योंकि मैं थका हुआ था. मैं 21-22 साल का नहीं हूं कि कूद-फांद करूं. मैं बस वापस जाकर फिर से गेंदबाजी करना चाहता था.'

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा 

बुमराह ने 47 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 19.49 की औसत से 215 विकेट लिए हैं, जबकि सभी फार्मेंट में उन्होंने 206 मैचों में 453 विकेट हासिल किए हैं. विदेशों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:-

जसप्रीत बुमराह -  13 बार 
कपिल देव         -  12 बार
अनिल कुंबले     - 10 बार
इशांत शर्मा       -  9 बार 

इस सीरीज का दूसरा फाइव विकेट हॉल

इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी जसप्रीत बुमराह ने फाइव विकेट हॉल लिया था और अब सीरीज के तीसरे मैच की पहली पारी में भी उन्होंने 5 विकेट चटकाए. वहीं, सीरीज का दूसरे मैच में उन्हें आराम दिया गया था. वह सीरीज में अब तक 10 विकेट झटक चुके हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'मैं नहीं बोलूंगा, मुझे अपने पैसे नहीं कटवाने', जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों कही ये बात

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट ने ऋषभ पंत के लिए कहा कुछ ऐसा, जिसे हर भारतीय फैन को जानना है जरूरी

कपिल देव जो रूट भारत-इंग्लैंड jasprit bumrah cricket news in hindi sports news in hindi india-vs-england ind-vs-eng
Advertisment