ये हैं भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 4 बल्लेबाज, लिस्ट में ऋषभ पंत की हुई एंट्री

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में एक बड़ा कारनामा किया. जिसके साथ वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए.

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में एक बड़ा कारनामा किया. जिसके साथ वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए.

author-image
Raj Kiran
New Update
These are the 4 batsmen who has most sixes in Tests for India including Rishabh Pant

ये हैं भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 4 बल्लेबाज, लिस्ट में ऋषभ पंत की हुई एंट्री Photograph: (X)

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 112 गेंदों का सामना करके 74 रन ठोके. इस दौरान 27 वर्षीय बैटर ने अपनी पारी में 8 चौके व दो छक्के लगाए. पंत ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

Advertisment

बाएं हाथ के बल्लेबाज भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे आगे केवल एक ही बैटर है. आइए जानें भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले 4 बल्लेबाज कौन हैं.

महेंद्र सिंह धोनी

भारत के सबसे सफल कप्तान और बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. 43 वर्षीय दिग्गज ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट मैच खेले. जिसकी 144 पारियों में उन्होंने 78 छक्के लगाए. बता दें कि धोनी के नाम रेड बॉल क्रिकेट में 4876 रन दर्ज है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ संकट में भारत, गंवाया सबसे बड़ा विकेट, अब पुछल्ले बल्लेबाजों के सहारे टीम

रोहित शर्मा

हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारत के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर है. राइट हैंड बैटर ने अपने करियर में कुल 67 टेस्ट मैच खेले. जिसकी 116 पारियों में हिटमैन ने 88 छक्के लगाए. रोहित के नाम इस फॉर्मैट में 4301 रन दर्ज है.

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में दो छक्के लगाए. जिससे उनके सिक्स का आंकड़ा 88 पर पहुंच गया. पंत ने 46 टेस्ट की 80 पारियों में ये कारनामा किया. उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी की. वह वीरेंद्र सहवाग (91) को पछाड़ने से केवल 14 छक्के दूर हैं.

वीरेंद्र सहवाग

नजफगढ़ के नवाब कहे जाने वाले टीम इंडिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग पहले पायदान पर मौजूद हैं. वीरू ने 104 टेस्ट की 180 पारियों में 91 छक्के लगाए. हालांकि जिस लय में ऋषभ पंत खेल रहे हैं, उनका ये रिकॉर्ड अधिक दिनों तक सुरक्षित रहने की संभावना कम है.

 

ये भी पढ़ें: KL Rahul Century: केएल राहुल ने लॉर्ड्स में फिर गाड़ा झंडा, लगाया एक और शानदार शतक, ऑनर बोर्ड पर नाम होगा दर्ज

Rishabh Pant ind-vs-eng Ind vs Eng 3rd test IND vs ENG 3rd Test match rishabh pant records Rishabh Pant Record Rishabh Pant Six
      
Advertisment