/newsnation/media/media_files/2025/07/13/shubman-gill-2025-07-13-08-53-47.jpg)
Shubman Gill: शुभमन गिल पर लगेगा जुर्माना? इंग्लैंड के खिलाड़ी को कहे थे अपशब्द, सामने आया वीडियो Photograph: (X)
Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में बीते दिन जमकर ड्रामा हुआ. मैच के तीसरे दिन के आखिर में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों से भिड़ंत हो गई.
इस दौरान कप्तान शुभमन गिल ने जैक क्राउली को अपशब्द तक कह डाले. दरअसल इंग्लिश ओपनर बल्लेबाजी के दौरान वक्त बर्बाद कर रहे थे. जिससे गिल और उनकी टीम खफा हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
शुभमन गिल पर लग सकता है जुर्माना
भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बीच मुश्किलों में पड़ सकते हैं. 25 वर्षीय खिलाड़ी पर अनुशासनहीनता के तहत जुर्माना लग सकता है. उन्होंने लॉर्ड्स में खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन के आखिर में इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली को काफी बुरा भला कहा था.
इस दौरान गिल के मुंह से अपशब्द भी निकले थे. जो कैमरे में कैद हो गए. और तो और उन्होंने अपने हाथों से अभद्र इशारे भी किए. ऐसे में मैच रेफरी उन्हें आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए अनुच्छेद 2.3 के तहत लेवल 1 का दोषी ठहराकर फाइन लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में जमकर हुआ विवाद, इंग्लैंड के बल्लेबाजों से भिड़े शुभमन गिल और पूरी टीम, सामने आई वजह
जैक क्राउली को कहे थे अपशब्द
ये वाकया लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी सेशन के दौरान हुआ. भारत के पहली पारी में ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. स्टंप्स होने में बस कुछ ही पल शेष रह गए थे. ऐसे में महज एक से दो ओवरों का खेल हो सकता था. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह पहला ओवर डालने आए. वहीं स्ट्राइक पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली थी.
उन्होंने इस ओवर के दौरान अलग-अलग तरीकों से वक्त बर्बाद करने की पूरी कोशिश की. इसके पीछे उनका उद्देश्य था कि दूसरा ओवर न होने दिया जाए. हालांकि इससे जसप्रीत बुमराह समेत पूरी इंडियन टीम काफी नाराज हो गई. कप्तान शुभमन गिल ने गुस्से में जैक को अपशब्द कहे. बीच बचाव करने बेन डकेट को आना पड़ा. इतने में पूरी भारतीय टीम मैदान पर जमा हो गई. जिसके बाद दोनों टीमों के बीच जमकर कहासुनी हुई.
यहां देख सकते हैं घटना का वीडियो
Always annoying when you can't get another over in before close 🙄 pic.twitter.com/3Goknoe2n5
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2025
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 4 बल्लेबाज, लिस्ट में ऋषभ पंत की हुई एंट्री