पिछले कुछ महीनों में बिहार के 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने जमकर सुर्खियों बटोरी हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. जहां इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया.
इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर इंडिया अंडर-19 का प्रतिनिधित्व करते हुए वैभव ने यूथ वनडे सीरीज के दौरान कई बेहतरीन पारियां खेली. हालांकि वह व्हाइट बॉल क्रिकेट के फॉर्म को रेड बॉल क्रिकेट में जारी नहीं रख सके. क्रिकेट के सबसे मुश्किल प्रारूप में उन्हें अभी और मेहनत करने की दरकार है.
वनडे सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन
हाल ही में इंडिया अंडर-19 ने इंग्लैंड का दौरा किया. इंग्लैंड अंडर-19 के साथ उन्होंने पहले पांच यूथ वनडे मैचों की सीरीज खेली. जिसके बाद ये दोनों टीमें दो यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरी. पहले ओडीआई में वैभव ने महज 19 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 48 रन ठोके. दूसरे मैच में उनके बल्ले से 45 रनों की पारी निकली. लगातार दो मैचों में अर्धशतक से चूकने के बाद युवा बल्लेबाज ने तीसरे एकदिवसीय में 86 रन ठोके.
चौथे वनडे में लेफ्ट हैंड बैटर ने अपने प्रदर्शन को और सुधारते हुए केवल 78 बॉल पर 143 रन जड़ दिए. इस दौरान वह यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने. पांचवे व आखिरी वनडे में सूर्यवंशी 33 रन बनाकर आउट हो गए. पांच मैचों की इतनी ही पारियों को मिलाकर वैभव सूर्यवंशी ने 71 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 355 रन बना दिए. उनका स्ट्राइक रेट 174 का रहा.
ये भी पढ़ें: भारत की महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने किया कुछ ऐसा, जानकर हर भारतीय करेगा सलाम, सामने आया वीडियो
टेस्ट क्रिकेट में नहीं दिखा सके दमखम
वैभव सूर्यवंशी वनडे के बाद टेस्ट में अपना जलवा बिखेरने में असफल रहे. पहले यूथ टेस्ट की पहली पारी में ये खिलाड़ी 14 रन बनाकर चलते बने. दूसरी पारी में हालांकि वह 56 रन बनाने में कामयाब रहे. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वैभव के बल्ले से 20 रन निकले. वहीं दूसरी पारी में वह शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. दो मैचों की 4 पारियों में वैभव सूर्यवंशी 22.50 के औसत से केवल 90 रन ही बना सके.
ये भी पढ़ें: KL Rahul Record Alert: केएल राहुल ने बनाया ये बड़ा कीर्तिमान, सचिन-गावस्कर की श्रेणी में दर्ज हुआ नाम