/newsnation/media/media_files/2025/10/01/vaibhav-suryavanshi-2025-10-01-09-25-10.jpg)
वैभव सूर्यवंशी ने महज 78 गेंदों पर सेंचुरी जड़ कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)
Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर धमाल मचा दिया है. उन्होंने इंडिया अंडर-19 की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में शानदार शतक जड़ा. वैभव ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए केवल 78 गेंदों पर सेंचुरी लगा दी. जिसके बाद बिहार के क्रिकेटर ने बेहतरीन अंदाज में सेलिब्रेट किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वैभव सूर्यवंशी का एक और कारनामा
इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट की पहली पारी में जबरदस्त शुरुआत की. जिसमें वैभव सूर्यवंशी का अहम योगदान रहा. युवा बल्लेबाज ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. बिहार के 14 साल के क्रिकेटर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 78 गेंदों पर सेंचुरी ठोक दी. उन्होंने टेस्ट को टी20 बना दिया.
जहां वह शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में खेलते हुए दिखे. वैभव ने आउट होने से पहले 86 गेंदों का सामना करके 9 चौकों व 8 छक्कों की मदद से 113 रन बना डाले. अब जरा वैभव सूर्यवंशी के स्ट्राइक रेट पर नजर डालते हैं. लेफ्ट हैंड ओपनर ने करीब 132 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. रेड बॉल क्रिकेट के लिहाज से ये काफी अच्छा है.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने ठोका शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज इतनी गेंदों पर किया कारनामा
इस अंदाज में मनाया शतक का जश्न
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में वैभव सूर्यवंशी ने चौके के साथ अपना सैंकड़ा पूरा किया. शॉट खेलते ही जब वैभव ने देखा कि गेंद बाउंड्री के बाहर जा रही थी, उन्होंने अपना हेलमेट उतारा और दर्शकों की तरफ अपना बैट हवा में लहराया.
सूर्यवंशी ने इस तरह सबका अभिवादन स्वीकारते हुए अपने शतक का जश्न मनाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद वैभव ने दूसरे छोर पर मौजूद वेदांत त्रिवेदी को गले लगाकर अपने इस अचीवमेंट को सेलिब्रेट किया. इस पारी के दम पर इंडिया ने 41 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के 243 रनों के जवाब में इंडिया अंडर-19 ने 4 विकेट पर 284 रन बना लिए थे.
हां देख सकते हैं वीडियो
Century on his first red ball game in Australia.
— Priyansh (JPP SZN) (@bhhupendrajogi) October 1, 2025
Vaibhav Suryavanshi - Coming to snatch everyone’s chain sooner than you expect. pic.twitter.com/gPkOIBhfPr
.ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाड़ी अब दुनिया की बड़ी-बड़ी लीग में नहीं ले सकेंगे हिस्सा, PCB ने उठाया बड़ा कदम