New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/29/nfhWrI63tnQ3z7mjKI0U.jpg)
Usman Khawaja: WTC में उस्मान ख्वाजा का बड़ा कीर्तिमान (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Usman Khawaja: WTC में उस्मान ख्वाजा का बड़ा कीर्तिमान (Social Media)
Usman Khawaja: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS) के बीच पहला टेस्ट मैच आज से गाल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 330 रन बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने शतक लगाया. ख्वाजा 147 और स्मिथ 104 रन बनाकर नाबाद हैं. इस दौरान उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप में उस्मान ख्वाजा ने अपना 3000 हजार रन पूरे कर लिए. इस मामले में वो छठें बल्लेबाज बन गए हैं और बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अभी इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के पास है. जो रूट ने WTC में अब तक पांच हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. इनके आसपास भी कोई नहीं है. वहीं 3000 हजार रन बनाने वाले भी सिर्फ 6 ही बल्लेबाज हैं.
बाबर आजम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अब तक 36 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 2998 रन बनाए हैं. वो 30 हजार रन से सिर्फ 2 रन पीछे रह गए. आज शतक पूरा करने के बाद उस्मान ख्वाजा ने पहले बाबर आजम को पीछे करने का काम किया और इसके तुरंत बाद तीन हजार रन भी पूरे कर लिए. उस्मान ख्वाजा WTC में अब तक 38 मैच खेले हैं। उनका औसत करीब 47 का है और वे 47 के आसपास के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने को उत्साहित है ये युवा ऑलराउंडर, कही ये बात
यह भी पढ़ें: IPL 2025: गायब हुई MI के सबसे धाकड़ खिलाड़ी की फॉर्म, 10 मैच से फ्लॉप, अगले सीजन से पहले टीम की बढ़ी सिरदर्दी