/newsnation/media/media_files/2026/01/02/usman-khawaja-announces-retirement-will-play-last-test-in-sydney-2026-01-02-07-23-07.jpg)
साल 2026 का पहला रिटायरमेंट, 2011 में डेब्यू करने वाले स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा Photograph: (Source - Instagram/Usman Khawaja)
AUS vs ENG Ashes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज खेली जा रही है. मेजबान कंगारू टीम सीरीज में 3-1 से आगे है अब 4 जनवरी को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. 15 साल के लंबे करियर के बाद सिडनी में आखिरी मुकाबला खेलने वाले हैं. शुक्रवार को प्रेस वार्ता के जरिए उन्होंने अपने रिटायरमेंट का फैसला साझा किया. वह साल 2026 में संन्यास लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
उस्मान ख्वाजा ने प्रेस वार्ता के जरिए संन्यास का ऐलान किया, इस दौरान उनकी पत्नी और दोनों बच्चे मौजूद रहे. क्रिकेटर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें वह अपने परिवार से इमोशनल होकर मिल रहे हैं. कॉमेंट सेक्शन में फैंस ने उस्मान को जीवन के नए पड़ाव को लेकर शुभकमाएं दी हैं. उस्मान ने अपनी रिटायरमेंट स्पीच में कहा कि,
"मुझे खुशी है कि मैं अपनी शर्तों पर गरिमा के साथ विदाई ले रहा हूं और अपने पसंदीदा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेल रहा हूं लेकिन मुझे लगता है कि सीरीज की शुरुआत काफी मुश्किल भरी रही. फिर एडिलेड में शुरुआती मैचों के लिए टीम में न चुने जाने से शायद मुझे यह संकेत मिला कि 'ठीक है, अब आगे बढ़ने का समय आ गया है".
यह भी पढ़ें - IND vs NZ: भारत में इतने साल से कोई ODI मैच नहीं जीता न्यूजीलैंड, टीम इंडिया का घर में रहा है दबदबा
बीते 2 साल से करियर में आई गिरावट
बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के लिए आखिरी 2 साल कुछ खास नहीं रहे, साल 2024 से उनका डाउनफॉल शुरू हुआ और टीम से उन्हें अंदर-बाहर किया गया. इस साल उन्होंने 9 मुकाबलों की 18 पारियों में 25 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 415 रन बनाए. इसके बाद साल 2025 में 10 मुकाबलों की 18 पारियों में उस्मान के बल्ले से 36 की साधारण औसत से 614 रन निकले.
साल 2011 में किया करियर शुरू
उस्मान ख्वाजा ने साल 2011 में अपने करियर की शुरुआत की थी. अबतक अपने करियर में उन्होंने 87 टेस्ट में 43 की औसत से 6206 रन अपने खाते में जोड़े हैं. इसमें 28 फिफ्टी और 16 शतक शामिल हैं. उन्होंने 40 वनडे इंटरनेशनल खेलने का भी मौका मिला, जिसमें उन्होंने 1554 रन बनाए. हालांकि साल 2019 के बाद उन्हें इस फॉर्मेट में नहीं चुना गया.
यह भी पढ़ें - IND vs NZ: रोहित और विराट का गजब का क्रेज, सिर्फ 8 मिनटों में बिक गए ODI मैच के सारे टिकट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us