/newsnation/media/media_files/2026/01/01/rohit-virat-vijay-hazare-trophy-2026-01-01-23-38-44.jpg)
Rohit Sharma, Virat Kohli
IND vs NZ: भारतीय टीम नए साल पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम भारतीय दौरे पर आएगी. दोनों टीमों के बीच पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी. इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आएंगे.
8 मिनटों में बिका भारत-न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच के सारे टिकट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले वनडे मैच के सारे टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए. यह इसलिए हुआ, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. भारत और न्यूजीलैंड के पहले वनडे मैच की ऑनलाउन टिकटों की ब्रिकी 1 जनवरी को BookMyShow पर शुरू हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच की सारे टिकट सिर्फ 8 मिनटों में बिक गई. बता दें कि ऑनलाइन टिकट सभी बिक गए हैं. वहीं ऑफलाइन टिकटों की बिक्री कब से शुरू होगी. इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
घरेलू क्रिकेट में रोहित औक विराट ने मचाया धमाल
रोहित शर्मा और विराट कोहली दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेले थे. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी घरेलू टीम के लिए 2-2 मैच खेले. साउथ अफ्रीका के बाद इस टूर्नामेंट में भी रोहित और कोहली का धमाल देखने को मिला. दोनों खिलाड़ियों ने शतक लगाया.
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी अब इस टीम के खिलाफ भारत की करेंगे कप्तानी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अब तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा 3 जनवरी को हो सकती है. इस सीरीज में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की नजरें रहेंगी. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. वहीं शुभमन गिल की वापसी हो सकती है. उन्हें कप्तान बनाए जाना भी तय माना जा रहा है.
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे - 11 जनवरी, वडोदरा
दूसरा वनडे मैच - 14 जनवरी, राजकोट
तीसरा वनडे मैच - 18 जनवरी, इंदौर
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत में इतने साल से कोई ODI मैच नहीं जीता न्यूजीलैंड, टीम इंडिया का घर में रहा है दबदबा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us