IND vs NZ: भारत में इतने साल से कोई ODI मैच नहीं जीता न्यूजीलैंड, टीम इंडिया का घर में रहा है दबदबा

IND vs NZ ODI Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पिछले 9 सालों से भारत में एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाई है.

IND vs NZ ODI Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पिछले 9 सालों से भारत में एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs NZ ODI Records

IND vs NZ ODI Records

IndiavsNewZealand ODI Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच नए साल पर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आएंगे. भारत ने पिछले वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को हराया था. अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर जीत के साथ नए साल की शुरुआत करना चाहेगी. तो सीरीज शुरू होने से पहले चलिए जानते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड का वनडे रिकॉर्ड कैसा है. 

Advertisment

भारत और न्यूजीलैंड का वनडे रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 120 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 62 मैच जीते हैं. जबकि 50 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली. वहीं 7 मैच बेनतीजा रहा है. इसके अलावा एक मैच ट्राई रहा है. ये आंकड़े बता रहे हैं कि टीम इंडिया का पहला भारी रहा है. 

9 साल से भारत में कोई वनडे मैच नहीं जीती न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड की टीम पिछले 9 सालों से भारतीय सरजमीं पर कोई वनडे मैच जीत नहीं सकी है. पिछली बार न्यूजीलैंड की टीम भारत में साल 2017 में कोई वनडे मैच जीती थी. यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल किया था. इसके बाद से कीवी टीम को भारत को में कोई वनडे मैच नहीं जीत पाई है. 

यह भी पढ़ें:  Jasprit Bumrah ने ICC टेस्ट रैंकिंग में रचा नया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज

शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने की संभावना है. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में गिल का पूरा फोकस अभी वनडे क्रिकेट पर होगा, गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे, क्योंकि वो चोटिल हो गए थे. ऐसे में केएल राहुल ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी. वहीं श्रेयस अय्यर की वापसी मुश्किल लग रही है, क्योंकि उन्हें अभी BCCI के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस से खेलने की अनुमति नहीं मिली है. 

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli ध्वस्त करेंगे सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, नए साल पर बन जाएंगे इस मामले में नंबर-1 बल्लेबाज

ind-vs-nz
Advertisment