Jasprit Bumrah ने ICC टेस्ट रैंकिंग में रचा नया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने ICC टेस्ट रैंकिंग में इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने नहीं किया था.

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने ICC टेस्ट रैंकिंग में इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने नहीं किया था.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2025 के आखिरी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले किसी भारतीय तेज गेंदबाज नहीं कर पाया था. भले ही साल 2025 बुमराह के लिए कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उन्होंने आईसीसी रैकिंग में नया इतिहास रच दिया है. 

Advertisment

जसप्रीत बुमराह ने ICC टेस्ट रैंकिंग में किया कमाल

ICC की ताजा टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने नंबर-1 के पोजिशन पर रहते हुए साल 2025 खत्म किया है. इसके साथ ही वो लगातार 2 सालों तक टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 रहने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले साल 2024 के आखिरी में भी बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर रहे थे.  

ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने बुमराह

जसप्रीत बुमराह से पहले यह कारनामा भारत के लिए सिर्फ आर अश्विन ने किया था. हालांकि अश्विन ने बतौर स्पिनर यह उपलब्धि हासिल की थी. अश्विन साल 2025 और 2026 लगातार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज रहे थे. इसके अलावा अश्विन साल 2023 में भी नंबर-1 गेंदबाज रहे, लेकिन बुमराह पहले ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने लगातार 2 साल आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर कब्जा जमाए रखा है. 

यह भी पढ़ें:  Babar Azam का जमकर चला बल्ला, अर्धशतक ठोककर दिलाई टीम को जीत

साल 2025 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

साल 2025 में जसप्रीत बुमराह ज्यादा टेस्ट मुकाबले नहीं खेले. उन्होंने इस साल 2025 में सिर्फ 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 31 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 22.16 की औसत से विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. बुमराह टेस्ट और वनडे हो, चाहे टी20 तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के एक अहम हिस्सा हैं. उन्होंने हमेशा अपने आप को साबित किया है. ऐसे में बुमराह का लगातार 2 साल नंबर-1 गेंदबाज रहना उनकी काबिलियत को दिखाता है. 

यह भी पढ़ें:  T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का गरजा बल्ला, BBL में जड़ दिया शतक

jasprit bumrah ICC Rankings
Advertisment