/newsnation/media/media_files/2026/01/01/mitchell-marsh-2026-01-01-16-05-03.jpg)
Mitchell Marsh
Mitchell Marsh Century: ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त बिग बैश लीग खेला जा रहा है. नए साल यानी 1 जनवरी को होबार्ट हैरिकेन्स और पर्थ स्क्रॉर्चर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श ने शानदार शतक जड़ दिया है. बता दें कि आज ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान किया है और मिचेल मार्श को कप्तान बनाया गया है.
मिचेल मार्श ने BBL में लगाया शानदार शतक
इस मैच में पर्थ स्क्रॉर्चर्स के लिए मिचेल मार्श और फिन एलन ओपनिंग करने उतरे थे. फिन 16 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. इसके बाद कूपर कोलोनी भी 4 रन बनाकर चलते बने, जिसके बाद पर्थ की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन फिर मिचेल मार्श और आरोन हार्डी ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 164 रनों की शानदार साझेदारी हुई. मिचेल मार्श ने 58 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. वहीं आरोन हार्डी ने 43 गंदों पर 94 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले.
मिचेल मार्श ने BBL में पूरे किए 2000 रन
मिचेल मार्श ने अपने दमदार शतक के दम पर बीबीएल में अपने 2000 रन भी पूरे किए. उन्होंने अब तक BBL में अब तक सिर्फ पर्थ स्क्रॉर्चर्स के लिए खेले हैं. उन्होंने अब तक 76 मैचों में खेलते हुए कुल 2031 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं.
⚡️CENTURY FOR MITCH MARSH⚡️
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 1, 2026
What a way to kickstart 2026 for Mitchell Marsh!!
He smashes his second BBL century as Perth Scorchers put up 229/3 on the board against Hobart Hurricanes. pic.twitter.com/34loTOPkXr
Enjoy all the highlights from Mitch Marsh's fantastic century! 💯 #BBL15pic.twitter.com/ZhghKah0Sd
— KFC Big Bash League (@BBL) January 1, 2026
टी20 वर्ल्ड कप में मिचेल मार्श को बनाया गया कप्तान
मिचेल मार्श पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे, लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले मार्श ने अपनी फॉर्म में वापसी की है. उनका ये फॉर्म देख ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी खुश होगी.
यह भी पढ़ें: Babar Azam का जमकर चला बल्ला, अर्धशतक ठोककर दिलाई टीम को जीत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us