/newsnation/media/media_files/2026/01/01/vaibhav-suryavanshi-2026-01-01-22-07-06.jpg)
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Sooryavanshi: 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है वो बल्ले से धमाल मचाते हैं और सभी को प्रभावित करते हैं. अब वो साउथ अफ्रीका दौरे पर अंडर-19 टीम की कप्तानी करेंगे. दरअसल आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा चोटिल हैं और सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में वैभव को कप्तानी मिल गई है.
भारत और साउथ अफ्रीका U-19 टीम के बीच खेला जाएगा 3 वनडे मैच
भारत अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 के बीच पहला वनडे मैच 3 जनवरी को विलोमोरे पार्क में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरे मैच में 5 जनवरी को दोनों टीमें भिड़ेंगी. वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा. ये तीनों मैच विलोमोरे पार्क में खेले जाएंगे. इस सीरीज से ही टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में जुट जाएंगी, क्योंकि इस सीरीज के बाद भारतीय टीम सीधे अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी.
वैभव सूर्यवंशी को बनाया गया है कप्तान
अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के अंडर-19 टीम का कप्तान 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को बनाया गया है. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी आरोन जॉर्ज को मिली है. टीम इंडिया के स्क्वाड में हरवंश सिंह और अभिज्ञान कुंडू जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है. साउथ अफ्रीकी दौरे पर जिन खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है, उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप में चुना गया है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ध्वस्त करेंगे सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, नए साल पर बन जाएंगे इस मामले में नंबर-1 बल्लेबाज
साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का शेड्यूल
पहला वनडे - 3 जनवरी, विलोमोरे पार्क
दूसरा वनडे- 5 जनवरी, विलोमोरे पार्क
तीसरा वनडे - 7 जनवरी, विलोमोरे पार्क
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम:
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत में इतने साल से कोई ODI मैच नहीं जीता न्यूजीलैंड, टीम इंडिया का घर में रहा है दबदबा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us