UAE vs OMAN: यूएई ने ओमान को दिया इतने रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य, कैप्टन वसीम ने रच दिया इतिहास

UAE vs OMAN: एशिया कप 2025 का 7वां मैच ओमान और यूएई के बीच खेला जा रहा है. जहां, पहले बैटिंग करने आई यूएई की टीम ने 173 रनों का टारगेट सेट किया है.

UAE vs OMAN: एशिया कप 2025 का 7वां मैच ओमान और यूएई के बीच खेला जा रहा है. जहां, पहले बैटिंग करने आई यूएई की टीम ने 173 रनों का टारगेट सेट किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
UAE vs OMAN live update uae set 150 runs target for oman in asia cup 2025

UAE vs OMAN live update uae set 150 runs target for oman in asia cup 2025 Photograph: (SOCIAL MEDIA)

UAE vs OMAN: एशिया कप 2025 का 6वां मैच ओमान और यूएई के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर ओमान ने गेंदबाजी चुनी और यूएई को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जहां, यूएई ने अच्छी बल्लेबाजी की और 172 रन बोर्ड पर लगा दिए. अब ओमान को मैच जीतने के लिए 173 रन बनाने होंगे.

यूएई ने दिया 150 रनों का लक्ष्य

Advertisment

अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में ओमान के साथ खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आई. लेकिन, उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से ओमान के लिए एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तय किया है. यूएई की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई और 88 रनों की साझेदारी की. फिर आलीशान शारफू 38 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए.

आसिफ खान 2 और मोहम्मद जुनैद 21 रन पर ही आउट हो गए. लेकिन उनके कप्तान ने 61 रनों की कप्तानी पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया. वसीम ने अपनी पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए.

इतना ही नहीं सबसे कम गेंद खेलकर 3000 टी-20आई रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. राहुल चोपड़ा बिना खाता खोले गोल्डन डक पर ही पवेलियन लौट गए. आखिर में हर्षित कौशिक 19(8) और ध्रुव पाराशर 1 रन पर नाबाद लौटे. इस तरह यूएई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ओमान : आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी

संयुक्त अरब अमीरात : अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दीकी

ये भी पढ़ें:मैच रैफरी ने ऐसा भी क्या कर दिया, जो PCB ने ICC से कर दी शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें:ICC ने किया बड़ा ऐलान, एशिया कप के बीच मोहम्मद सिराज को दिया ये स्पेशल अवॉर्ड

Muhammad Waseem UAE Muhammad Waseem uae vs oman cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment