/newsnation/media/media_files/2025/09/04/uae-announces-squad-for-asia-cup-2025-2025-09-04-16-03-25.jpg)
uae announces squad for asia cup 2025 Photograph: (SOCIAL MEDIA)
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए अब यूएई क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. स्क्वाड का ऐलान टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक पहले हुआ है. टीम की कमान मुहम्मद वसीम के हाथों में सौंपी गई है. आपको बता दें, यूएई की टीम लगभग वही है, जो ट्राई सीरीज खेल रही है.
यूएई ने किया स्क्वाड का ऐलान
एशिया कप 2025 में इस बार कुल 8 टीमें खेल रही हैं, जिसमें से 7 ने अपनी स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था. अब इसी क्रम में यूएई ने भी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यूएई की जो टीम ट्राई सीरीज खेल रही थी, उसमें कुछ बदलाव करते हुए स्क्वाड का ऐलान किया है. 2 प्लेयर्स की वापसी हुई है, जिसमें तेज गेंदबाज मतीउल्लाह खान और बाएं हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह का नाम शामिल है. टूर्नामेंट में यूएई को अपने प्लेयर्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिसमें सबसे ज्यादा नजरें गेंदबाजी में जुनैद सिद्दकी पर रहने वाली हैं.
We unveil our DP World Asia Cup 2025 squad!
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) September 4, 2025
All the best to Waseem and the boys! 🇦🇪💪
More details: https://t.co/QAbG7OmVuTpic.twitter.com/klvUrDhuFA
भारत के साथ होगा पहला मुकाबला
9 सितंबर से एशिया कप 2025 का ऐलान होने वाला है, जिसमें यूएई की टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी. फिर दूसरा मैच 15 सितंबर को ओमान के खिलाफ और आखिरी लीग मैच 17 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगी. यूएई ग्रुप-ए का हिस्सा है, जिसमें भारत, पाकिस्तान और ओमान टीम शामिल हैं. आपको बता दें, ये तीसरा मौका है, जब टी-20 फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है.
यूएई ने किया एशिया कप के लिए स्क्वाड का ऐलान
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान.
ये भी पढ़ें: एशिया कप में 13 रन बनाते ही हार्दिक पांड्या रच देंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले क्रिकेटर
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं भुवनेश्वर कुमार, यूपी टी20 लीग में चटकाए ढेरों विकेट