'एक से भले दो', फील्डिंग का लाजवाब नमूना, बाउंड्री पर दो खिलाड़ियों ने दिखाई गजब की फूर्ति, वायरल हुआ वीडियो

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन एक अनोखा वाकया देखने को मिला. जहां दो फील्डर्स ने गजब की फुर्ती दिखाकर चौका बचाया. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन एक अनोखा वाकया देखने को मिला. जहां दो फील्डर्स ने गजब की फुर्ती दिखाकर चौका बचाया. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
two players showed amazing agility on the boundary to save four video goes viral

'एक से भले दो', फील्डिंग का लाजवाब नमूना, बाउंड्री पर दो खिलाड़ियों ने दिखाई गजब की फुर्ती, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)

अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते 6 जुलाई को लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच मुकाबला खेला गया. वर्षा से प्रभावित मैच नंबर-30 को लॉस एंजिल्स ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 11 रनों से जीत लिया.

Advertisment

आंद्रे फ्लेचर को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच के दौरान सैन फ्रांसिस्को के दो खिलाड़ियों ने बेहतरीन फील्डिंग का नमूना पेश किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. 

बाउंड्री पर फील्डिंग का शानदार नमूना

ये वाकया लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स की बल्लेबाजी के समय हुआ. 16वां ओवर चल रहा था. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की तरफ से कप्तान मैथ्यू शॉर्ट गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं स्ट्राइक पर शेरफेन रदरफोर्ड मौजूद थे. ओवर की चौथी गेंद शॉर्ट ने पांचवे स्टंप पर डाली. जिसपर लेफ्ट हैंड बैटर ने सामने की तरफ उड़ाकर मारा. शॉट में जितनी ताकत थी, उससे लग रहा था कि यह चौके के लिए चली जाएगी.

हालांकि लॉन्ग ऑन पर मौजूद जेक फ्रेजर मैकगर्क तेजी से भागकर आए. युवा खिलाड़ी ने डाइव लगाकर पहले गेंद को पकड़ा व अपने साथी खिलाड़ी जेवियर बार्लेट की तरफ फेंका. बार्लेट लॉन्ग ऑफ से दौड़कर वहां पहुंचे थे. उन्होंने फिर बॉल पकड़कर नॉन स्ट्राइक की तरफ फेंका. इस तरह दोनों खिलाड़ियों ने गजब की चुस्ती और फुर्ती दिखाकर चौका बचा लिया.  

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज को दिया नया नाम, सोशल मीडिया पर किया 'नामकरण'

कुछ ऐसा रहा इस मैच का स्कोरकार्ड

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बारिश के चलते यह मैच 19-19 ओवरों का निर्धारित किया गया. पहले बल्लेबाजी करने आई लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स ने तीन विकेट के नुकसान पर 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. उनके लिए आंद्रे फ्लेचर ने 118 रन ठोके.

उनकी ये पारी महज 58 गेंदों पर आई. जिसमें 10 चौके व 8 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 203.44 का रहा. 244 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने आई सैन फ्रांसिस्को ने भी 18.5 ओर में 233 रन बना दिए. हालांकि वह मुकाबला 11 रनों से 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: मैच से पहले शुभमन गिल पर कसा था तंज, अब भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के पत्रकार को दिया करारा जवाब

Major league cricket news MLC MLC 2025 Major League Cricket 2025 Major League Cricket
      
Advertisment