LA Knight Riders vs MI New York: बीते 3 जुलाई को मेजर लीग क्रिकेट 2025 में एमआई न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में एमआई ने 8 विकेटों से नाईट राइडर्स को धूल चटा दी.
उनकी ओर से धाकड़ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहर बरपा दिया. लेफ्ट आर्म पेसर ने 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी. वहीं बल्लेबाजी में निकोलस पूरन ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.
एमआई ने नाईट राइडर्स को रौंदा
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से शेरफेन रदरफोर्ड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. वेस्टइंडीज के धुरंधर ने महज 44 गेंदों का सामना करके 86 रन ठोके.
उनकी पारी में 5 चौके व 6 छक्के शामिल रहे. वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 196 का रहा. 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई एमआई ने 17.5 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम कर लिया. कप्तान निकोलस पूरन ने 62 व मोनांक पटेल ने 56 रनों की धुआंधार पारी खेली.
ये भी पढ़ें: 'कप्तान को सलाम', पूर्व दिग्गज ने शुभमन गिल को लेकर कही ये बात, भारतीय कप्तान की तारीफों के बांधे पुल
ट्रेंट बोल्ट-निकोलस पूरन का जलवा
न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का बीते दिन मेजर लीग क्रिकेट 2025 में जलवा देखने को मिला. जहां लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट चटकाए. बोल्ट ने चार ओवर में महज 17 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
उन्होंने चोटी के तीन बैटर उन्मुक्त चंद, आंद्रे फ्लेचर और आंद्रे रसेल को अपनी खतरनाक गेंदों पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके अलावा 35 वर्षीय पेसर ने शेरफेन रदरफोर्ड को भी चलता किया. वहीं निकोलस पूरन ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 47 बॉल पर 62 रन ठोके. जिसमें 6 चौके व 2 छक्के शामिल रहे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, अब वायरल हो रहा है ये पुराना ट्वीट