रोहित और विराट को 2027 वर्ल्ड कप खेलते देखना चाहते हैं ट्रेविस हेड, बोले- 'वो दिग्गज हैं'

Travis Head Statement On Virat-Rohit: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर प्रतिक्रिया दी है.

Travis Head Statement On Virat-Rohit: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Travis Head Statement On Virat-Rohit

Travis Head Statement On Virat-Rohit Photograph: (sacial media)

Travis Head Statement On Virat-Rohit: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते नजर आने वाले हैं. इन दोनों दिग्गजों को खेलते देखने के लिए सभी उत्साहित हैं. पिछले काफी वक्त से विराट और रोहित के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इस पर अब ट्रेविस हेड का बयान सामने आया है. आइए जानते हैं कि उनका क्या मानना है.

Advertisment

ट्रेविस हेड ने क्या कहा?

टी-20 और फिर टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूदा समय में सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में लगातार चर्चा हो रही है कि रोहित और विराट वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं? कईयों का मानना है कि दोनों दिग्गजों का तब तक खेलना मुश्किल है, क्योंकि वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं और साल में वनडे मैच काफी कम ही होते हैं. मगर, ट्रेविस हेड का मानना है कि दोनों मेगा इवेंट में खेलेंगे.

हेड ने कहा, 'दोनों ही वाइट बॉल के महान खिलाड़ी हैं, शायद विराट कोहली वाइट बॉल के सबसे महान खिलाड़ी हैं और रोहित शर्मा भी पीछे नहीं हैं, ओपनिंग करते हुए, उन्होंने जो कुछ भी किया है, उसकी मैं बहुत कद्र करता हूं. मुझे लगता है कि वे दोनों 2027 विश्व कप खेलेंगे. यह खेल के लिए बहुत अच्छा होगा.'

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रो-को पर टिकी होंगी नजरें

19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज पर सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी, क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी एक लंबे वक्त बाद मैदान पर उतर रहे हैं. रो-को ने पिछला मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेला था. आपको बता दें, इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल संभालेंगे, क्योंकि बोर्ड ने रोहित शर्मा को हटाकर गिल को टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान बनाया है.

ये भी पढ़ें: Test Twenty format: शुरू होने वाला है क्रिकेट का नया फॉर्मेट, जिसमें मिलेगा टेस्ट और टी-20 का मजा

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कैमरून ग्रीन ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ी हैं चोटिल, जो नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma Travis Head
Advertisment