'मैं खुद हैरान हूं', अपनी बल्लेबाजी को लेकर ट्रेविस हेड ने कही ऐसी बात, खुद ही को नहीं हुआ विश्वास

ट्रेविस हेड साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. उन्होंने पोस्ट मैच शो के दौरान कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी देख खुद हैरान रह गए.

ट्रेविस हेड साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. उन्होंने पोस्ट मैच शो के दौरान कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी देख खुद हैरान रह गए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Travis Head said he surprised himself in the last odi against south africa

'मैं खुद हैरान हूं', अपनी बल्लेबाजी को लेकर ट्रेविस हेड ने कही ऐसी बात, खुद ही को नहीं हुआ विश्वास Photograph: (X)

ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे में विजयी रही. उन्होंने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हरा दिया. मिचेल मार्श की टीम 276 रनों से मैच अपने पक्ष में करने में कामयाब रही. जिसमें ट्रेविस हेड का योगदान सबसे अहम रहा. प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने एक हैरान कर देने वाला बयान दिया.

Advertisment

ट्रेविस हेड ने कही हैरान कर देने वाली बात

ट्रेविस हेड का पुराना अंदाज फिर एक बार देखने को मिला. मकैय में खेले गए अंतिम वनडे में इस खिलाड़ी के बल्ले से 103 बॉल पर 142 रनों की पारी निकली. इस दौरान उन्होंने 137.86 के स्ट्राइक रेट से 17 चौके व 5 छक्के लगाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पोस्ट मैच शो के दौरान उन्होंने कहा कि वह जिस तरह से खेले, उन्हें खुद काफी हैरानी हुई. साथ ही उनका यह भी कहना था कि वह निराश हैं कि ये पारी आखिरी मैच में आई.

ये भी पढ़ें: 'पूरा श्रेय साउथ अफ्रीका को जाता है', जीत के बावजूद मिचेल मार्श ने विपक्षी टीम के लिए क्यों दिया ऐसा बयान?

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का पूरा बयान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने अपनी परफॉर्मेंस को लेकर कहा,

"यह निराशाजनक है कि अंत में ऐसा हुआ. कुछ खिलाड़ियों के लिए अच्छे संकेत हैं. एशेज से पहले, सफेद गेंद के कड़े मुकाबले से पहले हमें थोड़ा ब्रेक मिला है. इसलिए ब्रेक से पहले थोड़ा आत्मविश्वास मिला है. मुझे लगा जैसे मैंने केर्न्स में शुरुआत गंवा दी थी. आज मेरी गति वाकई अच्छी थी. मैंने जिस तरह से खेला, उससे मैं खुद हैरान हूं".

तीन मैचों में बनाए कुल 175 रन

ट्रेविस हेड के लिए पहले दो मुकाबले अच्छे नहीं गुजरे थे. पहले वनडे में वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. बाएं हाथ के बल्लेबाज 27 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि गेंदबाजी में वह 4 विकेट लेने में कामयाब रहे. दूसरे मैच में हेड ने केवल 6 रनों का योगदान दिया. तीन मैचों की इतनी ही पारियों में उन्होंने कुल 175 रन बनाए.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: AUS vs SA: कैमरून ग्रीन ने अपनी ही टीम के खिलाड़ी का तोड़ा रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया बड़ा कारनामा

AUS vs SA 3rd ODI AUS vs SA Travis Head Statement Travis Head Australia travis head century Travis Head
Advertisment