/newsnation/media/media_files/2025/08/24/cameron-green-2025-08-24-16-04-42.jpg)
AUS vs SA: कैमरून ग्रीन ने अपनी ही टीम के खिलाड़ी का तोड़ा रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया बड़ा कारनामा Photograph: (X)
AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की. कंगारुओं ने मकैय में खेले गए मुकाबले को 276 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम सम्मान बचाने में कामयाब रही. तीसरे मैच में उनके लिए कैमरून ग्रीन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा. इसके साथ-साथ एक बड़ा कीर्तिमान भी स्थापित किया.
कैमरून ग्रीन का तूफानी शतक
कैमरून ग्रीन का साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में विस्फोटक अंदाज देखने को मिला. 26 वर्षीय खिलाड़ी ने महज 47 गेंदों पर अपना शतक जड़ दिया. उन्होंने 55 गेंदों पर 118 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके व 8 गगनचुंबी छक्के निकले.
साथ ही ग्रीन का स्ट्राइक रेट 214.54 का रहा. कैमरून ग्रीन ने एलेक्स कैरी के साथ तीसरे विकेट के लिए 164 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया एक विशाल स्कोर तक पहुंचने में सफल हो गई.
ये भी पढ़ें: AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दिया इस सीरीज का सबसे बड़ा लक्ष्य, टॉप-3 बल्लेबाजों ने जड़े शतक
ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
47 बॉल पर ताबड़तोड़ सैंकड़े के साथ कैमरून ग्रीन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में अब वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ यह पोजीशन हासिल की.
मैक्सवेल ने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 51 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी. बता दें कि पहले नंबर पर भी ग्लेन मैक्सवेल ही काबिज हैं. मैक्सी ने 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान केवल 40 गेंदों का सामना करके आतिशी शतक लगाया था.
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की शानदार जीत
ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 431 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई मेहमान टीम 24.5 ओवर में 155 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. हार के बावजूद अफ्रीकी टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत लिया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Cam Green joined a rare club today after a magnificent performance.
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 24, 2025
Catch his unbelievable highlights: https://t.co/XKM0rMkbrLpic.twitter.com/gaSs3EE6Sz
ये भी पढ़ें: AUS vs SA: ट्रेविस हेड का लौट आया पुराना फॉर्म, साउथ अफ्रीका के खिलाफ केवल इतनी गेंदों पर जड़ दिया शतक