/newsnation/media/media_files/2025/11/22/travis-head-reveal-who-take-decision-to-send-him-to-open-in-perth-test-4th-innings-score-123-runs-2025-11-22-17-01-57.jpg)
Travis Head reveal who take decision to send him to open in perth test 4th innings score 123 runs
Travis Head Statement: इंग्लैंड के साथ खेले गए पर्थ टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन ही जीत लिया है. कंगारुओं को 205 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने सिर्फ एक सेशन में ही चेज कर लिया. इसका क्रेडिट जाता है शतकवीर ट्रेविस हेड को. हेड ने एक तूफानी शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी. मैच खत्म होने के बाद हेड ने खुलासा किया है और बताया कि उन्हें ओपनिंग में भेजने का फैसला किसका था?
ट्रेविस हेड ने बताया किसका था मास्टरप्लान?
ऑस्ट्रेलिया के लिए पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में ओपनिंग करने आए ट्रेविस हेड ने कमाल की बल्लेबाजी की. मगर, सभी के जहन में सवाल ये है कि आखिर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले हेड को ओपनिंग के लिए भेजने का फैसला किसने लिया? इसका जवाब हेड ने खुद ही पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान दे दिया.
ट्रेविस हेड ने बताया, 'मुझे नहीं लगता था कि मैं ऐसा कुछ कर पाऊंगा. स्टार्क ने पहले दिन बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. मैं ओपनिंग में आकर खुश था और मुझे पता था कि उनके बॉलर्स शॉर्ट पिच गेंदबाजी ट्राई करने वाले हैं. कोच और कप्तान ने मिलकर प्लान बनाया और फिर मुझसे ओपनिंग में जाने को कहा था. मैं खुद ओपनिंग में आना चाहता था और देखना चाहता था कि मैं क्या कर सकता हूं. अब हम सीरीज में 1-0 से आगे आ गए हैं और ये एक बेहतरीन शुरुआत है.'
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: ट्रेविस हेड ने टेस्ट में खेला टी-20 वाला गेम, पर्थ टेस्ट में सिर्फ इतनी ही गेंदों में जड़ दी फिफ्टी
"An #Ashes Test with a plot less believable than a bad Netflix movie was decided by the blade of a rampaging Travis Head..."
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2025
Break down everything from one of the wildest Tests we've seen: https://t.co/Lo2920YGZQpic.twitter.com/M6GXtUDQmO
ट्रेविस हेड ने बनाए 123 रन
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में ट्रेविड हेड ने तूफानी शतकीय पारी खेली. उन्होंने पहले तो सिर्फ 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर महज 69 गेंदों में ही शतक पूरा कर दिया. हेड यहीं नहीं रुके और उन्होंने 83 गेंदों पर 123 रनों की कमाल की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के लगाए. हेड का स्ट्राइक रेट 148.19 का रहा.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: ट्रेविस हेड के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, दूसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया पर्थ टेस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us