/newsnation/media/media_files/2025/11/22/aus-vs-eng-travis-head-score-fifty-in-just-36-balls-in-perth-test-day-2-ashes-2025-2025-11-22-13-54-07.jpg)
AUS vs ENG Travis head score fifty in just 36 balls in perth test day 2 ashes 2025
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पर्थ टेस्ट बेहद रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का लक्ष्य तय किया, जिसका पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. ट्रेविस हेड ने तो मानो अपना टी-20 वाला अवतार दिखाया और बेहतरीन फिफ्टी जड़ दी.
ट्रेविस हेड ने लगाई तूफानी फिफ्टी
इंग्लैंड के दिए 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में पारी की शुरुआत की. पहले विकेट के लिए ट्रेविस हेड और जैक वीदरलैंड ने 75 रनों की साझेदारी की. इस दौरान ट्रेविस हेड ने एक तूफानी फिफ्टी लगाई, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. हेड ने पर्थ टेस्ट में सिर्फ 36 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. इस दौरान उन्होंने 135.14 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 3 चौके, 3 छक्के लगाए.
पहली पारी में जल्दी ऑलआउट हो गई थी ऑस्ट्रेलिया
पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 132 के स्कोर पर ही आउट हो गई थी. जहां, पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ट्रेविड हेड ने 35 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली थी. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का लक्ष्य है. ऐसे में हेड पूरी कोशिश करेंगे की वह अपनी इस फिफ्टी को सेंचुरी में तब्दील करें, ताकि वह अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दे सकें.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: दूसरी पारी में 164 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड, पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिला इतने रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड 164 के स्कोर पर हुई ऑलआउट
पर्थ टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 164 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी से इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को टिकने ही नहीं दिया. नतीजा ये रहा कि टीम 35वें ओवर में 164 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने सबसे बड़ी पारी खेली, जो 32 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, ओली पोप 57 गेंद पर 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बेन डकेट ने 28 और ब्रिडन कार्स 20 रन बनाकर आउट हुए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us