Most Wickets In WTC History: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में 2 भारतीय शामिल

Most Wickets In WTC History: आइए जानते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज कौन से हैं? टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का नाम है.

Most Wickets In WTC History: आइए जानते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज कौन से हैं? टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का नाम है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Most Wickets In WTC History nathan lyon is on number 1 and ravichandran ashwin jasprit bumrah are also in top 5

Most Wickets In WTC History nathan lyon is on number 1 and ravichandran ashwin jasprit bumrah are also in top 5

Most Wickets In WTC History: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का चौथा संस्करण चल रहा है. इसमें सभी टीमें बेस्ट देकर जीत दर्ज करके अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारना चाहती हैं. ये बात सभी जानते हैं कि टेस्ट मैच जीतने के लिए एक टीम को 20 विकेट लेने जरूरी होते हैं. ऐसे में गेंदबाजों के कंधों पर अधिक जिम्मेदारी होती है. आइए इस आर्टिकल में आपको टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.

Advertisment

नाथन लियोन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नाथन लियोन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने इस दौरान अब तक 54* मैच खेले हैं, जिसमें 26.90 के औसत से 219 विकेट झटके हैं. लियोन ने इस दौरान 13 बार फोर विकेट हॉल और 10 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.

पैट कमिंस

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नाम आता है. कमिंस ने डब्ल्यूटीसी में 51 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 22.13 के औसत से 215 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 बार फोर विकेट हॉल और 5 फाइव विकेट हॉल अपने नाम किए हैं.

मिचेल स्टार्क

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क का नाम है. स्टार्क ने WTC इतिहास में 50* मैच खेले हैं, जिसकी 97 पारियों में उन्होंने 25 के औसत से 201 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 फोर विकेट हॉल और 6 फाइव विकेट हॉल लिए हैं.

रविचंद्रन अश्विन

लिस्ट में चौथे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है. भारत के पूर्व स्पिनर अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 41 मैच खेले, जिसकी 78 पारियों में उन्होंने 21.49 के औसत से 195 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 9 बार फोर विकेट हॉल लिए और 11 बार फाइव विकेट हॉल लिए.

जसप्रीत बुमराह

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह. भारतीय तेज गेंदबाज ने WTC के इतिहास में अब तक 42* मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.87 के औसत से 184 विकेट लिए. बुमराह ने इस दौरान 7 बार फोर विकेट हॉल औरप 13 बार फाइव विकेट हॉल लिया है.

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG Ashes 1st Test: मिचेल स्टार्क ने 35 की उम्र में दिखाई चीते जैसी फुर्ती, 1 हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

Mitchell Starc test record
Advertisment