/newsnation/media/media_files/2025/11/22/aus-vs-eng-inning-update-england-set-205-runs-target-for-australia-in-perth-test-2025-11-22-13-22-53.jpg)
AUS vs ENG inning update england set 205 runs target for australia in perth test
AUS vs ENG: एशेज 2025 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. जहां, दोनों ही टीमों के बीच एक फुल एंटरटेनमेंट वाला टेस्ट मैच देखने को मिल रहा है. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 164 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है. तो आइए जानते हैं कि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को कितने रनों का लक्ष्य दिया है.
इंग्लैंड 164 के स्कोर पर हुई ऑलआउट
पर्थ टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 164 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी से इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को टिकने ही नहीं दिया. नतीजा ये रहा कि टीम 35वें ओवर में 164 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने सबसे बड़ी पारी खेली, जो 32 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, ओली पोप 57 गेंद पर 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बेन डकेट ने 28 और ब्रिडन कार्स 20 रन बनाकर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया को मिला 205 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. जहां, इंग्लैंड ने पहली पारी में 172 रन बनाए. फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 132 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. फिर दूसरा पारी में इंग्लैंड 164 पर ऑलआउट हुई है. नतीजन, अब इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का लक्ष्य तय किया है. यदि ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट जीतना है, तो 205 रन बनाने होंगे.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दिखाया दम
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पर्थ टेस्ट मैच में अब तक कमाल की गेंदबाजी की है. दूसरी पारी में बोलैंड ने 4 विकेट चटकाए. वहीं, मिचेल स्टार्क और ब्रेंडन डोगेट ने 3-3 विकेट अपने खाते में जमा किए.
If you're just waking up... Where have you been?
— England Cricket (@englandcricket) November 22, 2025
🏴 England: 10 wickets
🇦🇺 Australia: 205 runs
Who's going to get there first? 🤔 pic.twitter.com/c4GNZDD3nD
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us