AUS vs ENG: दूसरी पारी में 164 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड, पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिला इतने रनों का लक्ष्य

AUS vs ENG: पर्थ में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 164 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने अब 205 रनों का लक्ष्य है.

AUS vs ENG: पर्थ में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 164 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने अब 205 रनों का लक्ष्य है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
AUS vs ENG inning update england set 205 runs target for australia in perth test

AUS vs ENG inning update england set 205 runs target for australia in perth test

AUS vs ENG: एशेज 2025 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. जहां, दोनों ही टीमों के बीच एक फुल एंटरटेनमेंट वाला टेस्ट मैच देखने को मिल रहा है. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 164 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है. तो आइए जानते हैं कि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को कितने रनों का लक्ष्य दिया है.

Advertisment

इंग्लैंड 164 के स्कोर पर हुई ऑलआउट

पर्थ टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 164 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी से इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को टिकने ही नहीं दिया. नतीजा ये रहा कि टीम 35वें ओवर में 164 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने सबसे बड़ी पारी खेली, जो 32 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, ओली पोप 57 गेंद पर 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बेन डकेट ने 28 और ब्रिडन कार्स 20 रन बनाकर आउट हुए. 

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG Ashes 1st Test: मिचेल स्टार्क ने 35 की उम्र में दिखाई चीते जैसी फुर्ती, 1 हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया को मिला 205 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. जहां, इंग्लैंड ने पहली पारी में 172 रन बनाए. फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 132 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. फिर दूसरा पारी में इंग्लैंड 164 पर ऑलआउट हुई है. नतीजन, अब इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का लक्ष्य तय किया है. यदि ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट जीतना है, तो 205 रन बनाने होंगे.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दिखाया दम

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पर्थ टेस्ट मैच में अब तक कमाल की गेंदबाजी की है. दूसरी पारी में बोलैंड ने 4 विकेट चटकाए. वहीं, मिचेल स्टार्क और ब्रेंडन डोगेट ने 3-3 विकेट अपने खाते में जमा किए.

ये भी पढ़ें: Most Wickets In WTC History: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में 2 भारतीय शामिल

AUS vs ENG Ashes 2025
Advertisment