/newsnation/media/media_files/2025/11/22/aus-vs-eng-1st-test-result-australia-won-by-9-wickets-with-travis-head-2025-11-22-15-08-46.jpg)
AUS vs ENG 1st test result australia won by 9 wickets with travis head
AUS vs ENG: एशेज 2025 का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसके दूसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर ली है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 205 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेजबानों ने 29वें ओवर में ही चेज कर लिया और 8 विकेट से मैच जीत लिया. मैच के हीरो रहे ट्रेविस हेड, जिन्होंने तूफानी शतक लगाया और फिर अपनी टीम को जीत की दहलीज भी पार कराई.
ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता पर्थ टेस्ट
इंग्लैंड के दिए 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 29वें ओवर में सफलतापूर्वक लक्ष्य को हासिल किया और मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस दौरान ट्रेविस हेड ने सबसे बड़ी पारी खेली. हेड 83 गेंद पर 123 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, मार्नस लाबुशेन ने 49 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. जैक वेदराल्ड 23 रन पर आउट हुए और कप्तान स्टीव स्मिथ 2 रन पर नाबाद लौटे.
A Travis Head masterclass pulls Australia to one of the most astounding #Ashes victories of all time!
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2025
All the action: https://t.co/9jWa4DVSntpic.twitter.com/POC4UPbPS8
ट्रेविड हेड के शतक से दूसरे दिन ही खत्म हुआ मैच
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में ट्रेविड हेड ने तूफानी शतकीय पारी खेली. उन्होंने पहले तो सिर्फ 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर महज 69 गेंदों में ही शतक पूरा कर दिया. हेड यहीं नहीं रुके और उन्होंने 83 गेंदों पर 123 रनों की कमाल की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के लगाए. हेड का स्ट्राइक रेट 148.19 का रहा.
When Australia needed a hero, Travis Head answered the call! #Ashes
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2025
Watch the highlights: https://t.co/24jBqxf3JEpic.twitter.com/qxl1IwckG5
मिचेल स्टार्क बने प्लेयर ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया पर्थ टेस्ट मैच दूसरे दिन ही खत्म हो गया. इसका क्रेडिट गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने किसी भी पारी में स्कोर को 200 तक भी नहीं पहुंचने दिया. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए. इस तरह उन्होंने पर्थ टेस्ट में 10 विकेट हॉल लिया. इसके लिए पर्थ टेस्ट में मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें: Travis Head: टेस्ट क्रिकेट में ट्रेविस हेड ने किया वो कारनामा, जो 148 सालों के इतिहास में कभी नहीं हुआ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us