Travis Head: टेस्ट क्रिकेट में ट्रेविस हेड ने किया वो कारनामा, जो 148 सालों के इतिहास में कभी नहीं हुआ

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने पर्थ टेस्ट मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने इस शतक के साथ ही इतिहास रच दिया है.

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने पर्थ टेस्ट मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने इस शतक के साथ ही इतिहास रच दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
AUS vs ENG travis head score century in just 69 balls in perth test Fastest ever in 4th innings chases

AUS vs ENG travis head score century in just 69 balls in perth test Fastest ever in 4th innings chases

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां, 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है. हेड ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों के इतिहास में कभी नहीं हुआ.

Advertisment

ट्रेविड हेड ने पर्थ में जड़ा तूफानी शतक

इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने पहले तो सिर्फ 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर महज 69 गेंदों में ही शतक पूरा कर दिया. हेड टेस्ट में भी टी-20 वाले अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने 144.93 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 69 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया.

ट्रेविड हेड ने रचा नया इतिहास

ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में महज 69 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. दरअसल, वह लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने चौथी पारी में इतनी कम गेंदों में शतक नहीं लगाया था.

ट्रेविस हेड के शतक से बने और भी रिकॉर्ड

पर्थ टेस्ट मैच में 69 गेंदों में ट्रेविस हेड के बल्ले से आया शतक, एशेज टेस्ट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बन गया है. इसके अलावा वह बतौर ओपनर संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: Temba Bavuma: टेम्बा बावुमा ने 31 रन बनाते ही किया कमाल, बतौर कप्तान हासिल किया बड़ा माइलस्टोन

Travis Head
Advertisment