/newsnation/media/media_files/2025/11/22/aus-vs-eng-travis-head-score-century-in-just-69-balls-in-perth-test-fastest-ever-in-4th-innings-chases-2025-11-22-14-56-04.jpg)
AUS vs ENG travis head score century in just 69 balls in perth test Fastest ever in 4th innings chases
Travis Head: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां, 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है. हेड ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों के इतिहास में कभी नहीं हुआ.
ट्रेविड हेड ने पर्थ में जड़ा तूफानी शतक
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने पहले तो सिर्फ 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर महज 69 गेंदों में ही शतक पूरा कर दिया. हेड टेस्ट में भी टी-20 वाले अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने 144.93 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 69 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया.
100 off just 69 balls! Travis Head, what an innings! #Ashes | #MilestoneMoment | @nrmainsurancepic.twitter.com/oiV1QEneYp
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2025
ट्रेविड हेड ने रचा नया इतिहास
ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में महज 69 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. दरअसल, वह लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने चौथी पारी में इतनी कम गेंदों में शतक नहीं लगाया था.
ट्रेविस हेड के शतक से बने और भी रिकॉर्ड
पर्थ टेस्ट मैच में 69 गेंदों में ट्रेविस हेड के बल्ले से आया शतक, एशेज टेस्ट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बन गया है. इसके अलावा वह बतौर ओपनर संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Where does this ton from Travis Head rank for you in the all-time #Ashes knocks? https://t.co/MO7YcApzfe
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2025
ये भी पढ़ें: Temba Bavuma: टेम्बा बावुमा ने 31 रन बनाते ही किया कमाल, बतौर कप्तान हासिल किया बड़ा माइलस्टोन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us