Temba Bavuma: टेम्बा बावुमा ने 31 रन बनाते ही किया कमाल, बतौर कप्तान हासिल किया बड़ा माइलस्टोन

Temba Bavuma: साउथ अफ्रीका के स्टार कप्तान टेम्बा बावुमा ने गुवाहाटी टेस्ट मैच के दौरान 31 रन बनाते ही एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर लिया है.

Temba Bavuma: साउथ अफ्रीका के स्टार कप्तान टेम्बा बावुमा ने गुवाहाटी टेस्ट मैच के दौरान 31 रन बनाते ही एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
temba bavuma complete 1000 runs as captain in just become became 9th player to do so for South Africa

temba bavuma complete 1000 runs as captain in just become became 9th player to do so for South Africa

Temba Bavuma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है. आइए आपको बावुमा के इस माइलस्टोन के बारे में बताते हैं.

Advertisment

टेम्बा बावुमा ने किया बड़ा कारनामा

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा जब गुवाहाटी टेस्ट मैच में उतरे, तब उनके नाम पर बतौर टेस्ट कैप्टन 969 रन थे. उन्हें 1000 रन पूरे करने के लिए महज 31 रनों की जरूरत थी. उन्होंने रवींद्र जडेजा द्वारा फेंके गए 49वें ओवर में चौका लगाकर अपने बतौर कप्तान 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए. वह साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए.

इतना ही नहीं वह टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 1000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में टॉप पर ग्रीम स्मिथ का नाम है. स्मिथ ने 17 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. वहीं टेम्बा बावुमा ने 20 पारियों में ये कारनामा किया है.

शॉन पॉलक को पीछे छोड़ देंगे टेम्बा बावुमा

टेम्बा बावुमा ने गुवाहाटी टेस्ट मैच में 31 रन बनाते ही न केवल बतौर टेस्ट कप्तान अपने 1000 रन पूरे किए. बल्कि उन्होंने अपनी ही टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक (998 रन) को पीछे छोड़ दिया. शॉन पोलाक ने कप्तान के रूप में 26 टेस्ट में 998 रन बनाए थे. आपको बता दें, भारत के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टेम्बा बावुमा 92 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले.

यहां देखें पूरी लिस्ट

ग्रीम स्मिथ – 8647 रन

हैंसी क्रोनिए – 2833 रन

फाफ डु प्लेसिस – 2219 रन

हर्बी टेलर – 1487 रन

डल्ली नॉर्स – 1242 रन

ट्रेवर गॉडर्ड – 1092 रन

जैकी मैकग्ल्यू – 1058 रन

केपलर वेसल्स – 1027 रन

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: दूसरी पारी में 164 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड, पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिला इतने रनों का लक्ष्य

IND vs SA Temba Bavuma
Advertisment