/newsnation/media/media_files/2025/08/25/team-india-2025-08-25-17-10-07.jpg)
Team India Photograph: (Social Media)
Team India Jersey Sponsor: भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन गेम को लेकर बनाए गए नए कानून के बाद टीम इंडिया की जर्सी से ड्रीम 11 का नाम हट सकता है. इसके लिए बीसीसीआई को अब नए स्पॉन्सर की तलाश है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया की जर्सी पर अब किसी और कंपनी की लोगो जल्द दिखाई दे सकता है. इसके लिए बीसीसीआई के पास कई कंपनियां अच्छी डील लेकर आ रही हैं.
BCCI और ड्रीम11 के बीच 3 साल के लिए 358 करोड़ रूपये की डील हुई थी, लेकिन अब ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म पर सरकार ने बैन लगा दिया है, जिसके चलते इन खेलों के प्रचार पर भी रोक लग गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने इंडिया के स्पॉन्सर के लिए टोयोटा (Toyota) और फिनटेक (Fintech) कंपनी में रूची दिखाई है.
Toyota बनेगी टीम इंडिया की नई स्पॉन्सर
BCCI टीम इंडिया के स्पॉन्सर के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी में से एक टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कंपनी की नेटवर्थ करीब 23 ट्रिलियन की है. वहीं स्टार्टअप कंपनी फिनटेक भी BCCI के साथ डील करना चाहती है.
एशिया कप से पहले मिलेगा Team India को नया स्पॉन्सर
एशिया कप 2025 के आगाज होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है. टूर्नामेंट की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है. इससे पहले बीसीसीआई को टीम इंडिया के नए स्पॉन्सर की तलाश है. हालांकि BCCI और ड्रीम11 ने अब तक डील खत्म होने की कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन बीसीसीआई के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार से बात करते हुए कहा कि बोर्ड ऐसा काम नहीं करेगा, जिसकी इजाजत हमारे देश का कानून या भारत सरकार नहीं देती है. इस बात से साफ है कि भारतीय टीम अब किसी भी ड्रीम 11 का प्रचार नहीं कर सकती.
🚨 NEW SPONSOR OF TEAM INDIA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 25, 2025
- Toyota Motor Corporation & a Fintech start up have shown interest in becoming India's title sponsor. [NDTV] pic.twitter.com/VLcarw9OFY
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: कब-कहां और कैसे देखें एशिया कप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग? यहां जानें सभी डिटेल्स
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन VS जितेश शर्मा, एशिया कप में कौन होगा भारत का विकेटकीपर? आंकड़े हैं ऐसे