Advertisment

TOP 5 Sports News : सलमान खान को चाहते हैं शोएब अख्‍तर, विराट कोहली अनुष्‍का शर्मा को झटका

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वह अपनी बायोपिक में बॉलीवुड के स्टार सलमान खान को लीड रोल में देखना पसंद करेंगे.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ball

खेल की आज की बड़ी पांच खबरें( Photo Credit : gettyimages)

Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वह अपनी बायोपिक में बॉलीवुड के स्टार सलमान खान को लीड रोल में देखना पसंद करेंगे. विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ पहला साल राहुल द्रविड़ का कप्तान के तौर पर फ्रेंचाइजी के साथ आखिरी साल रहा था. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के नए टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ में निवेश करना चाहते हैं. ऐसी की 5 खबरों के लिए पढ़ें यह पूरी खबर.

1. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वह अपनी बायोपिक में बॉलीवुड के स्टार सलमान खान को लीड रोल में देखना पसंद करेंगे. शोएब अख्तर सलमान खान के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं. उन्होंने कई बार सलमान की तारीफ की है. 2016 में वह सलमान से दुबई में मिले थे. तब उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया था. अब शोएब अख्तर ने कहा है कि वह सलमान को अपनी बायोपिक में लीड रोल में देखना चाहते हैं. पाकिस्तान के पत्रकार साज सादिक ने शोएब अख्तर के हवाले से अपने ट्वीटर पर लिखा, अगर कभी मेरी बायोपिक बनती है तो मैं सलमान खान को लीड रोल में देखना चाहता हूं. क्रिकेटरों की बायोपिक लगातार प्रशंसकों को अपनी तरफ खींचती रही हैं. भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक भी कुछ साल पहले सिनेमाघरों में आ चुकी है. हाल ही में भारत की 1983 विश्व कप जीत पर भी फिल्म बनी थी, जिसे सिनेमाघरों में होना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसकी रिलीज को स्थगित कर दिया गया.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्‍लिक करें : शोएब अख्‍तर की बायोपिक और सलमान खान का लीड रोल, जानें क्‍या है कहानी

2. विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ पहला साल राहुल द्रविड़ का कप्तान के तौर पर फ्रेंचाइजी के साथ आखिरी साल रहा था. संजू सैमसन ने कहा कि जब द्रविड़ ने उनसे टीम में आने के बारे में पूछा था तो यह उनके सपने के सच होने जैसा था. सैमसन ने न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर और रॉयल्स टीम के स्पिन सलाहकार ईश सोढी के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, राहुल भाई और रॉयल्स के हेड ऑफ क्रिकेट जुबीन भरूचा राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रायल्स ले रहे थे. मैंने वहां अच्छी बल्लेबाजी की थी. दूसरे दिन के अंत में, राहुल भाई मेरे पास आए और मुझसे कहा कि क्या तुम मेरी टीम के लिए खेलोगे? राहुल भाई का मेरे पास आना और उनके लिए खेलने के बारे में पूछना, यह सपने के सच होने जैसा था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, अभी भी अगर मैं उन्हें फोन करूंगा तो वह मेरी मदद करेंगे. वह हमेशा मेरी मदद करने को तैयार रहते हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्‍लिक करें : जब राहुल द्रविड़ ने की संजू सैमसन से बात, स्‍टीव स्‍मिथ कैसे बन गए चाचू

3. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के नए टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ में निवेश करना चाहते हैं. शाहरुख खान के स्वामित्व वाली केकेआर 100 गेंद वाली प्रतियोगिता में निवेश करने के लिए तैयार है. इस प्रतियोगिता को इस साल जुलाई में शुरू होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. केकेआर मालिकों की हिस्सेदारी वेस्टइंडीज में होने वाली ‘कैरेबियन प्रीमियर लीग’ में भी है. केकेआर ने 2015 में त्रिनिदाद फ्रेंचाइजी को खरीदा था.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्‍लिक करें : IPL की टीम KKR अब इस लीग में भी लगाएगी पैसा! जानिए क्‍या है पूरी प्‍लानिंग

4. रवि शास्त्री का मानना है कि 1985 में एकदिवसीय मैचों में खेलने वाली भारतीय टीम इतनी मजबूत थी कि वह विराट कोहली की अगुवाई वाली वर्तमान टीम को भी परेशानी में डाल सकती थी. रवि शास्त्री 1985 की उस टीम का अहम हिस्सा थे, जिसने सुनील गावस्कर की अगुवाई में क्रिकेट विश्व चैंपियनशिप जीती थी. वह आस्ट्रेलिया में खेली गई इस चैंपियनशिप में भारतीय जीत के नायक थे और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने पर तब मशहूर ‘ऑडी’ कार मिली थी. वह अब भी भारतीय क्रिकेट में मुख्य कोच के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने विश्व क्रिकेट में टीम के तीनों प्रारूपों में अच्छे प्रदर्शन में भी अहम भूमिका अदा की है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्‍लिक करें : हेड कोच रवि शास्‍त्री बोले, विराट कोहली की टीम को परेशानी में डाल सकती है 1985 की यह टीम

5. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बुधवार को अपने डॉगी ब्रूनो की मौत पर दुख जताया. 11 साल तक विराट कोहली के साथ रहने के बाद ब्रूनो की मौत हो गई. विराट ने सोशल मीडिया पर ब्रूनो की तस्वीर डाली है. उन्होंने ब्रूनो की मौते के बाद सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर अपने इस साथी के जाने का दुख जताया है. कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ब्रूनो की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, रेस्ट इन पीस ब्रूनो. तुम 11 साल तक हमारे साथ रहे, लेकिन तुम्हारे साथ हमारा जिंदगीभर का नाता है. आज तुम एक बेहतर जगह पर चले गए हो. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे. अनुष्का ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ विराट और ब्रूनो नजर आ रहे हैं. अनुष्का ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ब्रूनो. रेस्ट इन पीस.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्‍लिक करें : विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा को बड़ा झटका, 11 साल पुराना साथी छूटा

Source : Sports Desk

Sports News Sport News Hindi sports news in hindi Top 5 Sports news
Advertisment
Advertisment
Advertisment