IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड सीरीज में इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 में भारतीयों का जलवा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-5 लिस्ट में भारतीय गेंदबाजों का जलवा है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-5 लिस्ट में भारतीय गेंदबाजों का जलवा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
top 5 most wicket taker in india vs england test series

top 5 most wicket taker in india vs england test series Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज को भारत ड्रॉ करने में सफल रहा. इस सीरीज में जहां बल्लेबाजों ने शतक पर शतक लगाए, तो वहीं गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे और एक से बढ़कर एक प्रदर्शन करते नजर आए. तो आइए जानते हैं कि इस सीरीज में आपको उन टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए.

Advertisment

मोहम्मद सिराज

भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने किया. सिराज ने खेले गए 5 मैचों में 32.43 के औसत से 23 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने एक बार फोर विकेट हॉल और 2 बार फाइव विकेट हॉल लिया.

जोश टंग

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग IND vs ENG टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे. टंग ने 3 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 29.05 के औसत से 19 विकेट झटक लिए. उन्होंने भी 1 बार फोर विकेट हॉल और एक बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया.

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. स्टोक्स ने इस सीरीज में 25.24 के औसत से गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट चटकाए. स्टोक्स ने 1 बार फोर विकेट हॉल और 1 बार फाइव विकेट हॉल लिया.

जसप्रीत बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने IND vs ENG के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में 3 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 26.00 के औसत से 14 विकेट लिए. बुमराह ने इस दौरान 2 बार फाइव विकेट हॉल लिए.

प्रसिद्ध कृष्णा

ओवल टेस्ट मैच में 4 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे. उन्होंने सीरीज में 3 मैच खेले, जिसमें 37 के औसत से 14 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 2 बार फोर विकेट हॉल लिए.

ये भी पढ़ें: 'सिराज एक वॉरियर हैं', मियां भाई के फैन हुए जो रूट, तारीफ में कहीं बड़ी-बड़ी बातें, जानना है जरूरी

ये भी पढ़ें: 'देश को आपकी जरूरत है', विराट कोहली को मिस कर रहे हैं शशि थरूर, लेटेस्ट पोस्ट हुआ वायरल

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment