Shashi Tharoor On Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, जिसके चलते वह इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. मगर, इस बीच कॉन्ग्रेस सांसद शशि थरूर ने विराट कोही को लेकर पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
शशी थरूर को आई विराट कोहली की याद
कॉन्ग्रेस सांसद शशि थरूर को क्रिकेट कितना पसंद है, ये सभी जानते हैं. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को संघर्ष करता देख उन्हें विराट कोहली की कमी खल रही है. उनका कहना है कि देश को विराट की जरूरत है.
शशि थरूर ने अपने पोस्ट में लिखा- 'मुझे इस सीरीज के दौरान कई बार विराट कोहली की कमी महसूस हुई, लेकिन इस टेस्ट मैच में जितनी महसूस हुई उतनी कभी नहीं हुई. उनका धैर्य और जोश, मैदान पर उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति और उनकी शानदार बल्लेबाजी, शायद कुछ और ही नतीजा देती. क्या उन्हें संन्यास से बाहर निकालने के लिए बहुत देर हो चुकी है? विराट, देश को आपकी जरूरत है.'
1-2 से पीछे है भारत
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है. आखिरी टेस्ट मैच की बात करें, तो भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे चेज करते हुए इंग्लिश टीम काफी करीब आ चुकी है. सीरीज का फैसला 5वें दिन होगा. एक तरफ भारत को जीत हासिल करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है, तो वहीं इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 35 रन बनाने हैं. देखने वाली बात है कि कौन सी टीम यहां से मैच में बाजी मारती है.
ये भी पढ़ें: 'सिराज एक वॉरियर हैं', मियां भाई के फैन हुए जो रूट, तारीफ में कहीं बड़ी-बड़ी बातें, जानना है जरूरी
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: क्रिस वोक्स के बैटिंग रिकॉर्ड देखकर बढ़ेगी भारत की चिंता, 5वें दिन बल्लेबाजी के लिए हैं तैयार