IND vs ENG: ये हैं सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में 3 भारतीय नाम शामिल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-5 लिस्ट में 3 भारतीय बल्लेबाज हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-5 लिस्ट में 3 भारतीय बल्लेबाज हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
top-5 highest run getter during ind vs eng test series

top-5 highest run getter during ind vs eng test series Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है. एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई. सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, तो वहीं इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक को. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन है.

Advertisment

1- शुभमन गिल

खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे भारतीय कप्तान शुभमन गिल. नंबर-4 पर बैटिंग के लिए आने वाले गिल ने खेले गई 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 के औसत से 754 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए, जिसमें एक दोहरा शथक शामिल रहा.

2- जो रूट

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे. उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 67.12 के औसत से 537 रन बनाए. इस दौरान रूट ने 3 शतक लगाए. वह इंग्लैंड की ओर से इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे.

3- केएल राहुल

भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. राहुल ने 5 मैचों की 10 पारियों में 53.20 के औसत से 532 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी आए, राहुल के लिए ये सीरीज काफी शानदार रही, क्योंकि उन्होंने लगभग हर मैच में ही भारत को मजबूत शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाई.

4- रवींद्र जडेजा

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. उन्होंने बल्ले से खूब कमाल किया है, जहां 86 के औसत से 516 रन बनाए हैं. वह इस सीरीज में सबसे अधिक फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज हैं, क्योंकि खेले गए 5 मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 5 फिफ्टी लगाई और 1 शतक जड़ा.

5- हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक IND vs ENG टेस्ट सीरीज में 5वें हाईएस्ट रन स्कोरर रहे. उन्होंने इस सीरीज में 5 मैचों की 9 पारियों में 53.44 के औसत से 481 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक आए.

ये भी पढ़ें: 'सिराज एक वॉरियर हैं', मियां भाई के फैन हुए जो रूट, तारीफ में कहीं बड़ी-बड़ी बातें, जानना है जरूरी

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट के आखिरी दिन क्या बारिश होगी? ओवल के मौसम पर आई बड़ी अपडेट

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england
      
Advertisment