वनडे क्रिकेट में किसने जड़े हैं सबसे तेज शतक? टॉप-5 में पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल, लेकिन एक भी भारतीय नहीं

Fastest ODI Century: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में एबी डिविलियर्स पहले नंबर पर हैं, लेकिन टॉप-5 में एक भी भारतीय शामिल नहीं है.

Fastest ODI Century: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में एबी डिविलियर्स पहले नंबर पर हैं, लेकिन टॉप-5 में एक भी भारतीय शामिल नहीं है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Fastest Century In ODIs

Fastest Century In ODIs Photograph: (Social Media)

Fastest Century In ODIs: वनडे क्रिकेट के इतिहास में कई खिलाड़ियों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने सबसे कम गेंदों में शतक जड़ कीर्तिमान रचा है. चलिए इस ऑर्किटल में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं. बता दें कि भारत के लिए वनडे में सबसे तेज शतक विराट कोहली ने लगाए है, लेकिन वो दुनिया के टॉप-5 प्लेयर्स में शामिल नहीं हैं.

Advertisment

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-7 बल्लेबाज

1. एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) - 31 गेंद 

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में टॉप पर हैं. डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में सिर्फ 31 गेंदों पर शतक जड़ इतिहास रच था. उन्होंने 44 गेंदों पर 149 रनों की पारी खेली थी. 

2. कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड) - 36 गेंद

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही सिर्फ 36 गेंदों पर शतक लगाने का कारनामा किया था. एंडरसनस ने इस मैच में 47 गेंदों में नाबाद 131 रनों की शानदार पारी खेली थी.

3. शहीद अफरीदी (पाकिस्तान) - 37 गेंद 

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक जड़ा था. उन्होंने इस मैच में 40 गेंदों पर 120 रनों की तूफानी पारी खेली थी. 

4. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) - 40 गेंद 

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवैल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में 40 गेंदों पर शतक लगाया था. मैक्सवैल ने इस मैच में 44 गेंदों पर 106 रनों की शानदार पारी खेली थी. 

5. आसिफ खान (यूएई) - 41 गेंद 

UAE के बल्लेबाज आसिफ खान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचने नंबर पर हैं. आसिफ खान ने नेपाल के खिलाफ 41 गेंदों पर शतक जड़ा था. उन्होंने इस मैच में 42 गेंदों पर 101 रनों की तूफानी पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें:  क्या वर्ल्ड कप 2027 की प्लानिंग में है विराट कोहली? BCCI सूत्र ने किया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें:  Salman Ali Agha: क्या सलमान अली आगा के हाथ से जाएगी पाकिस्तान की कप्तानी? इस प्लेयर को मिल सकती है कमान

Shahid Afridi ab de villiers fastest odi century ODI Records cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment