/newsnation/media/media_files/2025/09/01/tim-david-2025-09-01-14-02-58.jpg)
Tim David: टिम डेविड ने हवा में उड़ते हुए लपका ऐसा लाजवाब कैच, वायरल हो रहा है वीडियो Photograph: (X)
Tim David: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में बीते 31 अगस्त को एंटीगुआ और सेंट लूसिया किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में सेंट लूसिया की टीम विजयी रही. जिन्होंने एंटीगुआ को 6 विकेटों से पराजित कर दिया.
मुकाबले के दौरान सेंट लूसिया के टिम डेविड ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने एंटीगुआ की पारी के दौरान एक उड़ता हुआ कैच लपका. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
टिम डेविड ने लपका शानदार कैच
टिम डेविड सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि इस बार वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते नहीं, बल्कि शानदार फील्डिंग के लिए चर्चाओं में हैं. 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के तहत एंटीगुआ के खिलाफ मुकाबले के दौरान आमिर जांगू का एक दर्शनीय कैच लिया. ये वाकया एंटीगुआ की पारी के दौरान 17वें ओवर में हुआ था. सेंट लूसिया की ओर से तबरेज शम्सी गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर आमिर जांगू मौजूद थे.
जो 42 बॉल पर 56 रन बनाकर खेल रहे थे. शम्सी ने ओवर की दूसरी गेंद लेग स्पिन डाली. इसपर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रिवर्स में शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. हालांकि बॉल ने ज्यादा दूरी तय नहीं की. वहां मौजूद टिम डेविड ने अपने पीछे की ओर हवा में छलांग लगाकर गेंद को लपक लिया. जिसके बाद सेंट लूसिया किंग्स के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. तबरेज शम्सी दौड़कर उनके पास गए और टिम डेविड को बेहतरीन कैच के लिए सराहा.
ये भी पढ़ें: Sam Billings: सैम बिलिंग्स ने रच दिया इतिहास, धोनी-रोहित की लिस्ट में दर्ज करवाया अपना नाम
सेंट लूसिया किंग्स ने जीता मुकाबला
एंटीगुआ के खिलाफ मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलने आई एंटीगुआ की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया. आमिर जांगू के अलावा शाकिब अल हसन ने 26 गेंदों पर 61 रन ठोके. जवाब में सेंट लूसिया ने 2.1 ओवर रहते बाजी मार ली. ओपनर टिम साइफर्ट ने 125 रन जड़े.
यहां देख सकते हैं वीडियो
When’s your flight time Tim David? ✈️
— CPL T20 (@CPL) August 31, 2025
Snatched out of the sky by the big man! 🔥
#CPL25#CricketPlayedLouder#BiggestPartyInSport#SLKvABF#GuardianGrouppic.twitter.com/6fRW13zRUg
ये भी पढ़ें: The Hundred: ओवल इनविंसिबल्स ने लगातार तीसरा खिताब जीता, सैम बिलिंग्स की कप्तानी में बनी हंड्रेड लीग की चैंपियन