Tim David: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बैटर टिम डेविड ने प्रशंसकों को शतक की सौगात दी. 25 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में 29 वर्षीय खिलाड़ी ने 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ सैंकड़ा जड़ा. अपनी पारी के दौरान उन्होंने छक्कों की बारिश कर दी.
डेविड इस मैच में एक खास बल्ले से खेलने उतरे थे. यह बैट उनका नहीं था. मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इसका खुलासा किया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस इंटरव्यू का वीडियो एक्स पर अपलोड किया.
टिम डेविड ने लगाया तूफानी शतक
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज पांच मैचों की टी20 सीरीज के तहत तीसरे मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी. जहां कंगारुओं ने 6 विकेटों से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने पहले खेलकर 214 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.
31 वर्षीय बल्लेबाज ने 16 गेंदों पर अपने पचास रन पूरे किए. वहीं 37 बॉल का सामना करके शतक पूरा किया. उन्होंने 102 रनों की अपनी पारी के दौरान 6 चौके व 11 छक्के लगाए. इस दौरान टिम डेविड का स्ट्राइक रेट 275.67 का रहा.
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे जसप्रीत बुमराह? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा
आंद्रे रसेल का बल्ला लेकर उतरे थे
टिम डेविड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के बाद बड़ा खुलासा किया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह इस मैच में आंद्रे रसेल के बल्ले से खेले थे. डेविड ने बताया कि एक साल पहले वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर के साथ बल्ले की अदला-बदली की थी. टिम डेविड ने रसेल का बल्ला लिया था. वहीं रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के बैटर का बल्ला लिया था.
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो वेस्टइंडीज ने शे होप के 102 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 215 रनों का टारगेट दिया. जवाब में कंगारुओं ने 16.1 ओवर में ही मुकाबला समाप्त कर दिया. टिम डेविड प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश से हारने के बाद पाकिस्तान को मिला सबक, बाबर रिजवान और शाहीन की हुई वापसी, इस सीरीज में खेलेंगे