Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बॉलर और टेस्ट में नंबर वन जसप्रीत बुमराह रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने यह दावा किया.
हाल ही में लोअर बैक इंजरी से लौटे 31 वर्षीय पेसर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. जहां उनकी स्पीड में काफी गिरावट देखने को मिली. इसी को ध्यान में रखकर कैफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी राय रखी.
बुमराह को लेकर कैफ ने किया बड़ा दावा
जसप्रीत बुमराह इस समय इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट खेल रहे हैं. हालांकि इस मैच में उनकी गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आई है. आमतौर पर वह 138-140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. लेकिन पहली पारी में उन्होंने एक भी गेंद 140 से ऊपर की नहीं डाली. इसके अलावा मैच के तीसरे दिन उनकी स्पीड में काफी गिरावट भी देखने को मिली. बुमराह ने कई गेंदें 130 की स्पीड से डाली.
इसे देखते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि बुमराह जल्द रिटायरमेंट ले सकते हैं. कैफ का कहना था कि जसप्रीत का शरीर उनका साथ नहीं दे रहा है. अगर उन्हें लगेगा कि वह मैदान पर अपना 100 प्रतिशत प्रदर्शन नहीं दे पा रहे हैं, तो वह टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश से हारने के बाद पाकिस्तान को मिला सबक, बाबर रिजवान और शाहीन की हुई वापसी, इस सीरीज में खेलेंगे
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया ये बयान
"मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह आने वाले टेस्ट मैचों में आपको खेलते हुए न दिखें. और हो सकता है वह संन्यास भी ले लें. वह शरीर से जूझ रहे हैं. इस (मैनचेस्टर) टेस्ट मैच में उनकी गेंदबाजी में रफ्तार नजर नहीं आई. वो खुद्दार इंसान हैं. अगर उन्हें लगेगा कि वह अपने देश के लिए 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं, मैच नहीं जिता पा रहे हैं, विकेट नहीं ले पा रहा हूं, तो मेरा मानना है कि खुद ही वो खेलने से मना कर देंगे".
"उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिली, और उनकी स्पीड 130-135 की रही. एक विकेट जो उन्होंने चटकाया, उसमें विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को आगे के पीछे डाइव लगाकर कैच पकड़ना पड़ा. बुमराह की वास्तविक स्पीड होती, तो जुरेल गेंद को अपने कंधों के पास पकड़ते. वो ऐसे गेंदबाज हैं जो बल्लेबाज को हवा तक नहीं लगने देते. चाहे वो जो रूट हो, बेन स्टोक्स हो या और कोई. वो जब मर्जी चाहे तब विकेट चटका सकते हैं."
"उनके अंदर पैशन और शिद्दत वही है. मगर वह शरीर से हार चुके हैं. उनकी बॉडी उनका साथ नहीं दे रही है. इस टेस्ट में उनका न चलना इसकी साफ गवाही देता है, कि आगे दिक्कत आएगी. शायद वो आगे खेलते हुए न दिखें. भारतीय फैंस, जिन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर अश्विन को जाते हुए देखा, उन्हें अब बुमराह के बिना टेस्ट मैच देखने की आदत डालनी होगी".
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: 'अगर वह तेंदुलकर से आगे निकल जाएं तो हैरान मत होइएगा', जो रूट के बारे में इंग्लैंड के खिलाड़ी ने कही ये बात