/newsnation/media/media_files/2025/09/24/tilak-verma-2025-09-24-17-05-36.jpg)
Tilak Verma Photograph: (Social Media)
IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया एशिया कप 2025 में जीत के रथ पर सवार है. भारत ने अब तक चारों मैचों में जीत हासिल किया है. सुपर-4 के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. अब टीम इंडिया सुपर-4 में अपना दूसरा मैच आज, 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में भारतीय स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा इक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
तिलक वर्मा शिखर धवन को छोड़ सकते हैं पीछे
तिलक वर्मा ने पिछले कुछ सालों से टी20 इंटरनेशनल कमाल का प्रदर्शन किया है. वो एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए हैं. वो अब तक 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 27 पारियों में खेलते हुए कुल 48 छक्के जड़ चुके हैं. अब बांग्लादेश के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा 3 छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो टी20 इंटरनेशनल में 50 छक्के को आंकड़े को पार कर लेंगे. इसी के साथ वो भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे. इसके अलावा वो टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में 50 छक्के लगाने वाले 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
एशिया कप में तिलक वर्मा का प्रदर्शन
एशिया कप 2025 में तिलक वर्मा का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. उन्होंने अब तक 4 मैचों की 3 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 45 का रहा है. तिलक वर्मा ने Asia Cup 2025 में कुल 5 चौके 5 छक्के लगाए हैं. वहीं तिलक वर्मा की टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 29 मैचों में लगभग 50 की औसत से कुल 839 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकला है.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: करीब एक साल बाद होगी इस खिलाड़ी की Team India में वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ मचा सकता है धमाल
यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने संजू सैमसन को बताया कमजोर कडी़, इस खिलाड़ी से रिप्लेस करने की दी सलाह
यह भी पढ़ें: Sai Sudharsan: साई सुदर्शन का शानदार फॉर्म बरकरार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में जड़ दी फिफ्टी